नरेंद्र मोदी सरकार के नौवें बजट भाषण के पूरा होते ही विपक्षी दलों की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है। बजट भाषण के बाद सदन से बाहर आने पर जब समाजवादी पार्टी की सांसद और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव से बजट पर प्रतिक्रिया पूछी गई तो उन्होंने इसे निराश करने वाला बजट बताया है।
सांसद डिंपल यादव ने कहा, 2023 के बजट को अगले साल होने वाले आम चुनाव को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि इस बजट में मध्यम वर्ग को कुछ राहत जरूर मिली है, हालांकि सरकार ने किसानों के लिए एमएसपी, रोजगार और युवाओं के लिए इस बजट में कुछ नहीं कहा है।
डिंपल ने आगे कहा कि इस बजट में रेलवे की भी उपेक्षा की गई है। यह एक निराश करने वाला बजट है।
It's a #Budget presented keeping the elections in mind, while some relaxations given to the middle class. Govt hasn't said anything about MSP for farmers, employment & youth. Railways also ignored in this budget. It has been a disappointing budget:Dimple Yadav, Samajwadi Party MP pic.twitter.com/Rxmc3r2o1d
— ANI (@ANI) February 1, 2023