दिल्ली

दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटिंग के दिन SpiceJet देगा फ्री में टिकट, बस करें ये फॉलो

Sujeet Kumar Gupta
1 Feb 2020 1:58 PM IST
दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटिंग के दिन SpiceJet देगा फ्री में टिकट, बस करें ये फॉलो
x
इस अभियान के तहत एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने कहा है कि जो लोग दिल्ली में 8 फरवरी को वोट डालने जाएंगे

जैसे-जैसे दिल्ली की चुनावी दौड़ आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक दलों ने अपने विरोधियों पर निशाना साधने में जुटी है। तो चुनाव आयोग मतदान को लेकर हर समय समीक्षा कर रहा है कि कही कोई हिंसा ना हो और शांति पूर्ण से संपन्न हो जाय। लेकिन ऐसे में एक खबर आई है कि जो लोग दिल्ली से बाहर रहते हैं वो वोट डालने के लिए परेशान हो रहे हैं. अब जो भी व्यक्ति दिल्ली का है और बाहर रहता है उसके लिए स्पाइसजेट (SpiceJet) नई योजना लेकर आ रहा है. दरअसल स्पाइसजेट ने एक SpiceDemocracy नाम के अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान में वोटर के किराए का वहन कंपनी करेगी. इसमें 8 फरवरी को टिकट फ्री रहेगा।

जानें कैसा है ये प्लान

इस अभियान के तहत एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने कहा है कि जो लोग दिल्ली में 8 फरवरी को वोट डालने जाएंगे उनको इस ऑफर का लाभ मिलेगा. यदि कोई व्यक्ति 8 को आता है और उसी दिन वापस चला जाता है तो उसका दोनों तरफ का किराया कंपनी देगी. वहीं अगर कोई 7 को आता है और 8 को जाता है तो 8 का किराया फ्री होगा. 8 को आने वाला किसी और दिन जाता है तो उसका 8 का किराया फ्री रहेगा. कुल मिलाकर 8 का किराया फ्री रहेगा

अगर आप वोट डालने के लिए दिल्ली जा रहे हैं तो आपको कंपनी की वेबसाइट में पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा. स्पाइसजेट का कहना है कि रजिस्ट्रेशन करने वाले व्यक्ति को सोशल साइट पर वोटिंग करने के लिए बाकी लोगों को भी प्रेरित करना होगा. इसके बाद अगर आपका नाम शार्टलिस्ट किया गया तो फिर आपको कंपनी का से यह ऑफर मिलेगा।

नोट- इस सुविधा में एअर लाइन केवल आपके टिकट का जो बेस फेयर होगा सिर्फ उसका भुगतान करेगी. बाकी सभी टैक्स का भुगतान स्वयं करना होगा. जिसमें सरचार्ज, लेवी और बाकी दूसरी लागत शामिल है।

Next Story