दिल्ली

सुबोध कुमार जायसवाल बने CBI के नए निदेशक

Shiv Kumar Mishra
25 May 2021 10:57 PM IST
सुबोध कुमार जायसवाल बने CBI के नए निदेशक
x

भारत सरकार ने सीबीआई के नए निदेशक की नियुक्ति आज कर दी है. आईपीएस सुबोध कुमार जायसवाल CBI के नए डायरेक्टर बनाये गए है. सुबोध कुमार जायसवाल 1985 बैच के IPS अधिकारी हैं.

सुबोध जायसवाल का कार्यकाल 2 साल का होगा. सुबोध जायसवाल अभी CISF, DG के पद तैनात हैं. सुबोध कुमार महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस अधिकारी है.

नए CBI चीफ बने 85 बैच के IPS सुबोध कुमार जायसवाल नौ साल तक रॉ जैसी एजेंसी में काम कर चुके हैं. 20 हजार करोड़ के फ़र्ज़ी स्टैंप पेपर वाले तेलगी मामले की जाँच कर रही SIT के मुखिया भी रहे. महाराष्ट्र में आतंकवाद निरोधक दस्ते के DIG रहते मालेगांव सहित कई मामलों की जाँच की.




Next Story