स्वाति मीणा राजस्थान के रहने वाली है. उन्होंने बिना किसी कोचिंग के यूपीएससी की परीक्षा पास की और 260 वी रैंक हासिल की वह अपने बैच की सबसे कम उम्र की आईएएस ऑफिसर थी.
जैसा कि सभी जानते हैं कि देश की सबसे कठिन परीक्षा में से एक परीक्षा यूपीएससी की मानी जाती है जिसे पास करना हर किसी के बस की बात नहीं होती है. हर साल ना जाने कितने युवा इस परीक्षा को पास करने के लिए जी जान लगा देते हैं लेकिन उसमें से कुछ कम ऐसे होते हैं जो इस परीक्षा को पास कर पाते हैं. ऐसे ही upsc की सफल कैंडिडेट रही स्वाति मीणा जो राजस्थान में रहती हैं ।स्वाति ने बिना किसी कोचिंग के यूपीएससी की परीक्षा को पास किया। उन्होंने ऑल ओवर इंडिया 260 वी रैंक प्राप्त की और वह अपने बैच की सबसे कम उम्र की यूपीएससी पास करके आईएएस अफसर बनी।
22 साल की उम्र में यूपीएससी क्रेक कर आईएएस बनी स्वाति मीणा भले ही अपने बैच के सबसे कम उम्र की आईएएस अधिकारी थी लेकिन आज उनका नाम देश की निडर और दबंग अफसरों में शामिल है। स्वाति मीणा का जन्म 1984 में हुआ था। इन्होंने राजस्थान से ही अपनी पढ़ाई पूरी की। इनकी मां हमेशा चाहती थी कि उनकी बेटी डॉक्टर बने लेकिन जब वह 8वीं कक्षा में थीं, तब उनकी एक रिश्तेदार अधिकारी बनीं और जब स्वाति के पिता उस अधिकारी से मिले तो वह बेहद खुश हुए।
पिता के चेहरे पर गर्व और खुशी को देखकर स्वाति ने उसी समय तय कर लिया कि वह भी अधिकारी ही बनेगी ताकि उनके पिता का सिर हमेशा गर्व से ऊंचा रहे। स्वाती के पिता राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अवसर थे और उनकी माँ एक पेट्रोल पंप चलाती हैं ।अफसर बनने मे स्वाति के माता-पिता ने उनका पूरा साथ दिया।
स्वाति ने कला संकाय से इतिहास, अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान विषयों में ग्रैजुएशन किया और फिर एक साल जमकर UPSC की तैयारी की। उस दौरान स्वाति के पिता ने उनके कई डेमो इंटरव्यूज़ भी लिए।
स्वाति मीणा ने भी खूब मेहनत की और 2007 में UPSC परीक्षा देकर, अपने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की। उन्होंने बिना किसी कोचिंग के 260वीं रैंक हासिल की थी और आज वह मध्य प्रदेश कैडर की IAS ऑफिसर हैं। वह एक निडर अधिकारी के रूप में जानी जाती हैं। आज स्वाति मीणा उन सभी महिलाओं के लिए प्रेरणा है जो अपने जीवन में सपने तो देखती है लेकिन उनको पूरा करने में डरती हैं। स्वाति मीणा ने ना केवल सपना देखा बल्कि उस सपने को पूरा भी किया और अपने मां-बाप का नाम गर्व से रोशन भी किया.