दलित सिंगर मर्डर केस का दिल्ली पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने दलित सिंगर संगीता के दो दोस्तों को चार दिन पहले गिरफ्तार किया था। वही दलित सिंगर संगीता का कातिल निकला। दिल्ली पुलिस का दावा है कि दोनों ने दलित सिंगर से निजी खुन्नस का बदला लेने के मकसद से पहले एक साजिश रची। मर्डर का प्लान तैयार होने के बाद संगीता को अल्बम शूटिंग के बहाने घर से बुलाकर रोहतक के मेहम इलाके में उसकी हत्या कर दी। निर्मम हत्या के इस मामले में लापरवाही से केस हैंडल करने के लिए द्वारका जिला पुलिस ने जफरपुर कलां थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया।
रोहतक के महम के नजदीक भैणी भेरो गांव के पास फ्लाईओवर के नजदीक से एक व्यक्ति गुजर रहा था। वह लघुशंका के लिए फ्लाईओवर के नीचे उतरा। उसे जमीन में दबा एक हाथ नजर आया। ध्यान से देखने पर उसे एक पैर भी नजर आया। इसके बाद उसने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने युवती के शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए रोहतक स्थित अस्पताल भेजा। 23 मई को पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया।