दिल्ली

जामिया हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट का रुख तेवर, चीफ जस्टिस बोबडे ने छात्रों को लेकर कही बड़ी बात

Sujeet Kumar Gupta
16 Dec 2019 10:58 AM IST
जामिया हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट का रुख तेवर, चीफ जस्टिस बोबडे ने छात्रों को लेकर कही बड़ी बात
x

दिल्ली। जामिया हिंसा का मामला सुप्रीम कोर्ट में CJI की कोर्ट में उठा. सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस हिंसा पर नाराज हुए। उन्होंने कहा कि हिंसा तुरंत रुकनी चाहिए। तब ही मामले पर सुनवाई हो सकेगी। यानी हम तब ही स्वत: संज्ञान लेंगे। चीफ जस्टिस बोबडे ने यह भी कहा कि वह शांतिपूर्वक होनेवाले प्रदर्शन के खिलाफ नहीं हैं। हम किसी के खिलाफ कुछ नहीं कह रहे हैं, हम ये भी नहीं कह रहे हैं कि पुलिस या छात्र निर्दोष हैं ।

CJI ने कहा कि आप छात्र हैं इसलिए आपको हिंसा का अधिकार नहीं मिल जाता है. अगर हिंसा नहीं रुकी तो वह इस मामले में सुनवाई नहीं करेंगे चीफ जस्टिस ने अगली सुनवाई के लिए कल (मंगलवार) की तारीख दी है। कोर्ट ने यह भी कहा कि छात्र कानून को हाथ में नहीं ले सकते।

कोर्ट में एक वकील ने जज से हिंसा के विडियो देखने को कहा। जिसपर बोबडे नाराज हुए। उन्होंने कहा कि हमें कोई विडियो देखने की जरूरत नहीं है। अगर हिंसा ऐसे ही होती रही तो हम केस नहीं सुनेंगे। सीनियर एडवोकेट कोलिन गोंजाल्विस ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज जामिया मामले की जांच करेंगे।


Next Story