दिल्ली

सुषमा स्वराज ने सरकारी आवास खाली कर कही ये बाते

Sujeet Kumar Gupta
29 Jun 2019 1:22 PM GMT
सुषमा स्वराज ने सरकारी आवास  खाली कर कही ये बाते
x
पहले के पते और फोन नंबर पर अब मुझसे संपर्क नहीं हो सकेगा।

नई दिल्ली। 16वीं लोकसभा में विदेश मंत्री रही सुषमा स्वराज ने 8, सफदरजंग लेन स्थित अपने सरकारी आवास को खाली कर दिया है। उन्होंने ट्वीट किया, ''मैंने अपना सरकारी आवास 8, सफदरजंग लेन, नई दिल्ली खाली कर दिया है। कृपया ध्यान दें कि पहले के पते और फोन नंबर पर अब मुझसे संपर्क नहीं हो सकेगा।''

बतादे कि पिछले साल नवंबर में, उन्होंने घोषणा की थी कि वह 2019 का आम चुनाव नहीं लड़ेंगी। लंबे समय तक भाजपा की सबसे प्रमुख महिला चेहरा रहीं स्वराज हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव नहीं लड़ी थीं, जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने 303 सीटें जीती है। 17वीं लोकसभा के लिए पीएम मोदी के दूसरे शपथ ग्रहण में शामिल हुई थी। तो ऐसा कयास लगाये जा रहे थे कि उनको इस बार राज्यसभा में जगह दि जायेगी।लेकिन स्वराज ने स्वास्थ का हवाला देकर इसे खारिज कर दिया था।

नियमानुसार, पूर्व सांसदों को पिछले लोकसभा के भंग होने के एक महीने के भीतर अपने संबंधित आवास खाली करने होते हैं। एक ओर जहां सरकारी आवास छोड़ने और न छोड़ने को लेकर नेताओं को कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हैं, वहीं खुद सुषमा स्वराज ने अपना सरकारी आवास खाली कर एक नया उदाहरण पेश किया है।



Tags
Sujeet Kumar Gupta

Sujeet Kumar Gupta

    Next Story