दिल्ली

Tata Nexon EV Max XZ+ Lux वेरिएंट लॉन्च: कीमत, फीचर्स और भी बहुत कुछ

Smriti Nigam
4 Jun 2023 9:45 PM IST
Tata Nexon EV Max XZ+ Lux वेरिएंट लॉन्च: कीमत, फीचर्स और भी बहुत कुछ
x
टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए Nexon EV MAX XZ+ LUX मॉडल लॉन्च कर दिया है।

टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए Nexon EV MAX XZ+ LUX मॉडल लॉन्च कर दिया है। खासियतों की बात करें तो इस कार में आपको 180 से ज्यादा वॉयस कमांड, नया यूजर इंटरफेस, Android Auto और Apple CarPlay जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।

आइए आपको टाटा मोटर्स के इस लेटेस्ट मॉडल की कीमत और इस कार में मौजूद अन्य सभी फीचर्स की जानकारी देते हैं।

Tata Nexon EV MAX XZ+ LUX कीमत

टाटा मोटर्स के इस लेटेस्ट मॉडल (3.3 kW AC चार्जर) की बुकिंग जून से टाटा के अधिकृत डीलरों के पास ग्राहकों के लिए शुरू हो गई है.

आपको बता दें कि कंपनी ने 7.2 kW एसी फास्ट चार्जर वाला वेरिएंट भी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 19 लाख 29 हजार (एक्स-शोरूम) है।

Tata Nexon EV MAX XZ+ LUX फीचर्स

टाटा मोटर्स की इस कार के दोनों वैरिएंट में टीएफटी हाई रेजोल्यूशन एचडी डिस्प्ले, तेज नोट्स के साथ बेहतर ऑडियो परफॉर्मेंस और एक्सटेंडेड बास परफॉर्मेंस जैसे कुछ कॉमन फीचर्स भी मिलते हैं और 6 भाषाओं (हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, बंगाली, मराठी, तेलुगु) में भी सहायक समर्थन आवाज मिलेगी।

टाटा नेक्सॉन ईवी प्राइम कीमत

Tata Nexon के XM वेरियंट की कीमत 14 लाख 49 हजार, XZ+ वेरियंट की कीमत 15 लाख 99 हजार, XZ+ Lux वेरियंट की कीमत 16 लाख 99 हजार, Dark XZ+ वेरियंट की कीमत 16 लाख 19 है हजार और इस कार का टॉप वेरिएंट Dark XZ+ Lux है।

इसकी कीमत 17 लाख 19 हजार तय की गई है। बता दें कि Nexon EV Price के इन सभी मॉडल्स की ये कीमतें एक्स-शोरूम कीमतें हैं।

Tata Nexon EV Max की वैरिएंट वाइज कीमत

Tata Nexon EV Max XM वेरिएंट की कीमत 16 लाख 49 हजार, XM 7.2 kW AC फास्ट चार्जर वेरिएंट की कीमत 16 लाख 99 हजार, XZ+ वेरिएंट की कीमत 17 लाख 49 हजार, XZ+ 7.2 kW AC फास्ट चार्जर वेरिएंट की कीमत 17 लाख 99 हजार, XZ+ Lux वैरिएंट के लिए 18 लाख 79 हजार, XZ+ Lux 7.2 kW AC फास्ट चार्जर वैरिएंट खरीदने के लिए आप लोगों को 19 लाख 29 हजार रुपए खर्च करने होंगे।

वहीं, इस कार के Dark XZ+ Lux वेरियंट की कीमत 19 लाख 04 हजार और Dark XZ+ Lux 7.2 kW AC फास्ट चार्जर वैरिएंट को खरीदने के लिए 19 लाख 54 हजार रुपये खर्च करने होंगे।

Next Story