गुरु और शिष्य का रिश्ता हमेशा से ही एक पावन रिश्ता रहा है लेकिन अब इसे शर्मसार करने का एक मामला सामने आ रहा है .बताया जा रहा है कि एक टीचर अपने ही स्टूडेंट के साथ गंदा काम करता था और जब स्टूडेंट मना करती थी तो वह उसके नंबर काट देता था. जानिए क्या है पूरा मामला
माता-पिता के बाद यदि बच्चों की कोई जिंदगी सवांरता है तो वह एक टीचर ही होता है जो बच्चे को दुनियादारी की समझ और ज्ञान देता है जिसके बाद बच्चे आगे बढ़ते हैं। गुरु और शिष्य का रिश्ता बेहद खास होता है जिसमें आदर सम्मान और समर्पण होता है लेकिन कई बार ऐसा होता है कि शिक्षक अपने छात्रों के साथ ऐसी हरकत कर देता है कि यह रिश्ता बदनाम हो जाता है। ऐसा ही एक टीचर का मामला सामने आ रहा है टीचर की काली करतूत पढ़ने के बाद आपका भी टीचर पर से विश्वास उठ जाएगा. सामने आ रहे इस मामले में बताया जा रहा है कि स्टूडेंट्स को पढ़ाने के बहाने वह छोटी लड़कियों को अपनी गोद में बिठाकर अश्लील हरकतें करता था।
इस छात्रा का नाम सुप्रिया बताया जा रहा है जो कक्षा 8 में पढ़ती थी। वह बताती है कि वह एक गर्ल्स स्कूल में पढ़ती है। उसके स्कूल में महिला टीचर्स के अलावा पुरुष टीचर्स भी है। उनके एक टीचर जिनका नाम प्रेम है जो गणित पढ़ाते हैं लेकिन वह दूसरे टीचरों से काफी अलग है। कॉपी जांचने के बहाने वह कभी हमें अपनी गोद में बैठा लेते, तो कभी चेस्ट को छू लेते और जब उन्हें आंखें दिखाओ या मना करो तो वह हमारे मैथ्स के नंबर काट लेते हैं। एक बार तो जब स्कूल की कुछ लड़कियां टॉयलेट गई थी तो वह टॉयलेट के बाहर से झांक रहे थे।
जब मैं अपनी कॉपी चेक करवाने के लिए सर के पास गई, तो उन्होंने मुझे अपनी गोद में बैठा लिया और कहने लगे कि तुम तो मेरी बच्ची हो और कहते कि मैं अपने फोन में तुम्हें एक फोटो दिखाता हूं, जो लड़की हू ब हू तुम्हारी तरह दिखती है। उन्होंने अपना फोन खोला और मुझे अपने फोन में कुछ फोटो दिखाइए। उस फोटो में एक गंदी लड़की दिखाई दे रही थी, जो कपड़े तक नहीं पहनी थी। मैं डर के मारे वहां से भाग गई। मैंने यह बात अपनी दोस्त को बताई तो उसने कहा कि एक बार सर ने भी उसे इसी तरह से अपने फोन में गंदे-गंदे वीडियो दिखाए थे और वह अक्सर लड़कियों के साथ ऐसी ही हरकत करते हैं। अब मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं मम्मी पापा से टीचर की शिकायत करूं या फिर प्रिंसिपल सर से बोलूं? क्या वो मेरी बात का विश्वास करेंगे? और अगर सर को पता चल गया तो वह मेरे मार्क्स ना काट देंगे या मुझे फेल ना कर दें?
शिक्षक और छात्रों के बीच सम्मान का रिश्ता होना चाहिए। लेकिन अगर कोई शिक्षक अपनी मर्यादा को भूल कर किसी छात्रा के साथ अश्लील हरकत करता है, तो उसकी शिकायत तुरंत करनी चाहिए और जब आपको पता है कि वह अन्य लड़कियों के साथ इसी तरह की हरकत कर रहे हैं, तो आप सभी अपने परिजनों से इसकी शिकायत करें और आपके परिजन उस शिक्षक के खिलाफ सख्त एक्शन जरूर लेंगे।