दिल्ली से गाजियाबाद जाने वालों को बड़ी राहत, यूपी गेट पर NH-24 की एक लेन खुली
राजधानी दिल्ली से गाजियाबाद जाने वालों को पुलिस ने बड़ी राहत दी है। दिल्ली पुलिस ने बीती देर रात यूपी गेट बॉर्डर पर नेशनल हाईवे-24 की एक लेन (जो दिल्ली से गाजियाबाद की ओर जाती है) खोल दी है। इससे अब दिल्ली से गाजियाबाद के अलावा मेरठ, लालकुआं, डासना, हापुड़ की ओर जाने वालों को बड़ी राहत मिली है।
पुलिस के अधिकारी ने बताया कि जनता की सुविधा और गाजीपुर बॉर्डर पर प्रचलित कानून और व्यवस्था की स्थिति को ध्यान में रखते हुए दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाले नेशनल हाईवे की एक सिंगल लेन खोल दी गई है। उन्होंने बताया कि यह रास्ता गाजियाबाद के पुलिस अधिकारियों के साथ उचित परामर्श के बाद ही खोला गया है। आपको बता दें कि इससे पहले 2 मार्च को भी यह लेन कुछ देर के लिए खोली गई थी। बाद में इसे फिर से बंद कर दिया गया था।
दिल्ली से गाज़ियाबाद जाने वाले नेशनल हाईवे-24 के यूपी गेट पर फ्लाईओवर का एक लेन आवाजाही के लिए खोला गया। गाज़ीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन की वजह से इसे बंद किया गया था।
The carriageway of NH-24 going towards Ghaziabad from Delhi has been opened. It was temporarily closed in the light of farmers' protest at Ghazipur border (Delhi-UP border) over the three farm laws. Lates visuals from Ghazipur. pic.twitter.com/byu38HKp9Z
— ANI (@ANI) March 15, 2021
हिंदी न्यूज़ › NCR › दिल्ली से गाजियाबाद जाने वालों को बड़ी राहत, पुलिस ने यूपी गेट पर NH-24 की एक लेन खोली
दिल्ली से गाजियाबाद जाने वालों को बड़ी राहत, पुलिस ने यूपी गेट पर NH-24 की एक लेन खोली
हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्ली | Published By: Shivendra Singh
Last updated: Mon, 15 Mar 2021 09:17 AM
one lane of nh-24 opened for commuter at up gate
राजधानी दिल्ली से गाजियाबाद जाने वालों को पुलिस ने बड़ी राहत दी है। दिल्ली पुलिस ने बीती देर रात यूपी गेट बॉर्डर पर नेशनल हाईवे-24 की एक लेन (जो दिल्ली से गाजियाबाद की ओर जाती है) खोल दी है। इससे अब दिल्ली से गाजियाबाद के अलावा मेरठ, लालकुआं, डासना, हापुड़ की ओर जाने वालों को बड़ी राहत मिली है।
पुलिस के अधिकारी ने बताया कि जनता की सुविधा और गाजीपुर बॉर्डर पर प्रचलित कानून और व्यवस्था की स्थिति को ध्यान में रखते हुए दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाले नेशनल हाईवे की एक सिंगल लेन खोल दी गई है। उन्होंने बताया कि यह रास्ता गाजियाबाद के पुलिस अधिकारियों के साथ उचित परामर्श के बाद ही खोला गया है। आपको बता दें कि इससे पहले 2 मार्च को भी यह लेन कुछ देर के लिए खोली गई थी। बाद में इसे फिर से बंद कर दिया गया था।
दरआसल, बीते 26 जनवरी को दिल्ली में हुए ट्रैक्टर रैली हिंसा के बाद से दिल्ली पुलिस ने दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाले फ्लाईओवर को पूरी तरह से बंद कर दिया था। इसके कारण गाजियाबाद, मेरठ, लालकुआं, डासना, हापुड़ की ओर जाने वाली गाड़ियों को आनंद विहार बार्डर होकर ही जाना पड़ रहा था। जिससे शाम को भारी जाम लगता था। ऑफिस लौटते समय लोगों का काफी समय बर्बाद हो रहा था। लोग जाम से बचने के लिए सीमापुरी बार्डर से भी जाते थे। इस वजह पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में जाम लग जाता था।