दिल्ली

क्या आपको पता है कि कालीन भैया की वाइफ यानी कि बीना त्रिपाठी बनी रसिका दुगल कितनी पढ़ी लिखी है? जाने उनकी एजुकेशन

Anshika
6 April 2023 7:16 PM IST
क्या आपको पता है कि कालीन भैया की वाइफ यानी कि बीना त्रिपाठी बनी रसिका दुगल कितनी पढ़ी लिखी है? जाने उनकी एजुकेशन
x
Rasika Dugal: यूं तो टीवी इंडस्ट्री में कई सारी एक्ट्रेस हैं जो बेहद सुंदर है लेकिन कई ऐसी एक्ट्रेसेस है जो सुंदर तो है लेकिन एजुकेशन में वह पीछे ही रह गई है लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं

Rasika Dugal: यूं तो टीवी इंडस्ट्री में कई सारी एक्ट्रेस हैं जो बेहद सुंदर है लेकिन कई ऐसी एक्ट्रेसेस है जो सुंदर तो है लेकिन एजुकेशन में वह पीछे ही रह गई है लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं मिर्जापुर की कालीन भैया की वाइफ बनी बीना त्रिपाठी के बारे में यानी कि रसिका दुग्गल के बारे में!! यह एक्ट्रेस सुंदर होने के साथ-साथ काफी पढ़ी-लिखी भी है। रसिका दुग्गल का नाम ओटीटी वर्ल्ड में सबसे ज्यादा एजुकेटेड अभिनेत्रियों में लिया जाता है।

'The Education Of Rasika Dugal: मिर्जापुर वेब सीरीज में अपनी बेहतरीन अदाकारी का जलवा दिखा चुकी रसिका दुग्गल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी एजुकेशन को लेकर भी काफी फेमस है। एक्टिंग के साथ-साथ एजुकेशन के मामले में अन्य कलाकारों को इन्होंने पीछे छोड़ दिया है। आज रसिका दुग्गल का नाम पढ़े-लिखे कलाकारों में लिया जाता है तो आइए जानते हैं इनकी एजुकेशन के बारे में-

रसिका ने किया है मैथ में ग्रेजुएट

अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद रसिका दुग्गल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वुमन मैथ की पढ़ाई की और अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट किया। वह पढ़ाई में काफी होशियार थी उनका नाम जीनियस स्टूडेंट्स ने भी आता था

यहां से किया पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा

दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होने के बाद रसिका दुग्गल ने सोफिया पॉलिटेक्निक (Sophia Polytechnic) से सोशल कम्यूनिकेशंस और मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा पूरा किया.

इसके बाद किया एक्टिंग मे डिप्लोमा

अपना ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन का डिप्लोमा कंप्लीट करने के बाद रसिका दुग्गल ने फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने का सोचा। इसी के चलते उन्होंने देश के माने हुए इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (Film and Television Institute of India) से एक्टिंग में डिप्लोमा पूरा करके अभिनय की तमाम बारिकीयों को सीखा. इस बेहतरीन संस्थान से सीखी हुई आर्ट का जलवा एक्ट्रेस ने मिर्जापुर समेत कई शानदार वेबसीरीज में दिखाने से बिलकुल भी परहेज नहीं किया.

काफी संघर्षों से भरा रहा इनका करियर

एजुकेशन पूरी करने के बाद रसिका ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। साल 2007 में आई फिल्म अनवर में उन्हें काम करने का मौका भी मिला। इसके बाद उन्होंने कुछ और मूवी से छोटे-मोटे रोल निभाया लेकिन उन्हें सही मायनों में पहचान मिर्जापुर से ही मिली। इस बेहतरीन सीरीज के बाद उनकी गिनती वर्ल्ड की सबसे बेहतरीन अदाकारा की जाने लगी। इस सीरीज को करने के बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपनी सफलता की ऊंचाइयों को चली गई।यह एक्ट्रेस सुंदर होने के साथ-साथ काफी पढ़ी-लिखी भी है। रसिका दुग्गल का नाम ओटीटी वर्ल्ड में सबसे ज्यादा एजुकेटेड अभिनेत्रियों में लिया जाता है।

Next Story