स्वतंत्रता दिवस का पावन पर्व कांग्रेस मुख्यालय पर बड़े हष॔ोल्लास के साथ मना
आज स्वतंत्रता दिवस के पावन उपलक्ष्य पर कांग्रेस मुख्यालय 24 अकबर रोड , नयी दिल्ली पर बड़े हष॔ोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष् श्री मल्लिकाजु॔न खड़गे जी ने झंडारोहण किया| जननायक राहुल गांधी की गरिमामयी उपस्थिति रही.
डा. उदित राज ( अध्यक्ष् अखिल भारतीय कामगार कम॔चारी कांग्रेस ) के नेतृत्व में सैकड़ों पदाधिकारी एव काय॔कत्ताओं ने बढ़कर हिस्सेदारी की. डॉ उदित राज ने कहा कि कांग्रेस के हाथ हर गरीब गुरबा और कर्मचारी , शोषित , पीड़ित के साथ है। आज स्वतंत्रता दिवस के पर्व पर में सभी देशवासियों को बधाई और शुभकनाएं देता हूँ। आप इस अवसर पर भाईचारा कायम करें ताकि आपसे प्रेम बना रहे।
इस अवसर पर संजय गाबा ( उपाध्यक्ष, केकेसी), प्रबल प्रताप शाही (नेशनल को-अॉडिनेटर) , अतर सिंह (महासचिव, केकेसी, दिल्ली प्रदेश) , फरीद खान (मीडिया को-अॉडिनेटर,दिल्ली प्रदेश), अतर सिंह पासी(उपाध्यक्ष, केकेसी, दिल्ली प्रदेश), नबी अहमद , सुरेश जटिया, कमलेश यादव, नफीसा अली,अमृता शास्वत ,राहुल निहोरे, जानकीलाल पटेरिया,सुरेश नागर आदि शामिल रहे.