दिल्ली

अतीक-अशरफ हत्याकांड पर सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से पूंछे कई सवाल, विकास दुबे को लेकर बोली ये बात

Shiv Kumar Mishra
28 April 2023 8:01 AM GMT
अतीक-अशरफ हत्याकांड पर सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से पूंछे कई सवाल, विकास दुबे को लेकर बोली ये बात
x

पुलिस अभिरक्षा में हुई अतीक-अशरफ की हत्या मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. मामले की सुनवाई जस्टिस रविंद्र भट, जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच ने की. सुप्रीम कोर्ट ने अतीक-अशरफ हत्याकांड से जुड़ी स्टेटस रिपोर्ट मांगी है. SC ने सरकार से उठाए कदमों की जानकारी पूरी जानकारी मांगी है.

सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से पूछा विकास दुबे एनकाउंटर की जांच के लिए गठित जस्टिस बीएस चौहान की रिपोर्ट के आधार पर अबतक क्या कदम उठाए गए? साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से बड़ा सवाल किया कि जब अतीक-अशरफ का मेडिकल करवाया जा रहा था तक एम्बुलेंस गेट के अंदर क्यों नहीं थी? अतीक का परेड क्यों करवाया जा रहा था.

बता दें, यूपी सरकार की तरफ से सीनियर वकील मुकुल रोहतगी बहस कर रहे थे. यूपी सरकार की तरफ से बहस करते हुए अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने कहा कि अतीक और उसका पूरा परिवार जघन्य अपराधों में शामिल है. पूरी दलील सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट अगली सुनवाई 3 हफ्ते के बाद करने के लिए आदेश दिए हैं.

Next Story