भारत में लॉकडाउन के चलते अब तक शराब , पान तंबाकू तक की दुकानें बंद कर दी गई थी. इस दौरान सरकार के राजस्व में काफी कमी आई चूँकि सरकार के आय क्ले सभी स्रोत बंद कर दिए गए थे जिनमे खासकर , मदिरा की दुकानें , सरकारी बसें,रेल यात्रा , हवाई यात्रा समेत सभी साधन बंद थे.
अब सरकार ने तीसरे लॉकडाउन का आगाज किया है. जिसमें कुछ चीजों पर लगी रोक हटा ली गई है. जिसमें शराब और गुटखा की दुकाने भी है. इनको खुलने के लिए सरकार ने सो ज़ोन बनाये है. इसमें ग्रीन और ओरेंज ज़ोन में शराब की दुकाने सशर्त खुलेंगी.
बता दें कि सरकार ने धार्मिक स्थलों पर भी पूरी तरह से प्रतिबन्ध लगाया हुआ है. ऐसे में यह सवाल तो बनता ही है कि धार्मिक स्थल बंद रहेंगे और शराब की दुकानें खुली रहेंगी.
तो किसी कवि ने लिखा है
बंद रहेंगे मंदिर मस्जिद
खुली रहेगी मधुशाला
ग्रीन और ऑरेंज में कोई बैर नहीं
दोनों जोन में खुली रहेगी मधुशाला