देश के कई हिस्सों में दो दिन हो सकती है बारिश ,मौसम विभाग ने किया अलर्ट
उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ और हिस्सों और इससे सटे मध्य भारत के इलाकों से अगले दो-तीन दिनों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी के लिए स्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं. हालांकि, आंध्र प्रदेश और दक्षिण भारत के कई राज्यों अभी बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. वहीं, 29-30 सितंबर को तारीख को तेलंगाना और रायलसीमा 29 सितंबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल में बारिश होने की संभावना है. जबकि 29 और 30 सितंबर, 2022 को उत्तर आंतरिक कर्नाटक में भी भारी बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में आज, 29 सितंबर को न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में आज बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक बादलों का डेरा रहेगा. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, राजस्थान पर एक एंटीसाइक्लोन की वजह से अगले 24 से 48 घंटों में उत्तर पश्चिम भारत के कुछ और हिस्सों और मध्य भारत के कुछ हिस्सों से दक्षिण पश्चिम मॉनसून की वापसी के लिए स्थितियां अब अनुकूल हैं. पाकिस्तान के मध्य भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है. 1 अक्टूबर के आसपास एक चक्रवाती परिसंचरण उत्तर-पूर्व और उससे सटे पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी में उभरने की उम्मीद है.
मौसम विभाग के मुताबिक, 29 सितंबर और 01 और 02 अक्टूबर को ओडिशा में भी भारी बारिश होने की संभावना है. 02 अक्टूबर, 2022 को झारखंड और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल-सिक्किम भारी बारिश हो सकती है. 02 अक्टूबर, 2022 को असम और मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी हल्की-मध्यम बारिश हो सकती है.
अगले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, झारखंड के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, बिहार, महाराष्ट्र और गुजरात के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. उत्तराखंड, सिक्किम, उत्तर प्रदेश, केरल और लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव है.