दिल्ली

महंगी शराब पीने के लिए बना चोर, गाड़ी चोरी कर बेच देता था पार्ट्स

Sakshi
11 March 2022 1:26 PM IST
महंगी शराब पीने के लिए बना चोर, गाड़ी चोरी कर बेच देता था पार्ट्स
x
द्वारका जिला पुलिस की एएटीएस टीम ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। 

दिल्ली से हैरान कर देना वाला मामला सामने आया है। यहां द्वारका जिला पुलिस की एएटीएस टीम ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी पहले वाहन चोरी कर उससे झपटमारी करता था, उसके बाद उस वाहन के पार्ट बेच दिया करता था। आरोपी 25 वर्षीय नीरज के पास से पुलिस टीम ने चोरी की 2 बाइक और मोबाइल बरामद किया है। फिलहाल पुलिस ने नीरज को जेल भेज दिया है।

पुलिस उपायुक्त शंकर चौधरी ने बताया कि वाहन चोरी कर उसके पार्ट वर्कशॉप में बेचने वाला एक युवक द्वारका मोड़ आने वाला है। पुलिस ने ककरौला गांव के पास ट्रैप लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने दो चोरी की बाइक भी बरामद की। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह महंगी शराब और महंगे कपड़े पहनने का शौकिन है। लेकिन घर की आर्थिंक स्थिति खराब होने के चलते उसे घर से पैसे नहीं मिलते थे। जिसके चलते उसने वाहन चोरी और झपटमारी की काम शुरू कर दिया। आरोपी बाइकें चोरी करने के बाद उनसे वारदातों को अंजाम देता था और फिर उनके पार्ट बेच देता था।

पूर्वी दिल्ली नगर निगम के महापौर सहित निगम अधिकारियों ने कोंडली वार्ड में खोले गए शराब के ठेके को सील कर दिया। इसके अलावा खजूरी खास चौक के समीप शराब के ठेके को बंद कराने के लिए महिलाओं ने प्रदर्शन और नारेबाजी की। पूर्वी दिल्ली नगर निगम के महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल ने बताया कि शराब का ठेका भवन नियमों का उल्लघंन करके खोला गया था।

भवन विभाग के अधिकारियों ने नियमों का उल्लघंन पाए जाने पर उस संपत्ति को सील कर दिया है जिसमें शराब का ठेका खुला हुआ था। उनका कहना है कि पूर्वी निगम के क्षेत्राधिकार में अवैध रूप से खुल रहे ठेके को लेकर जीरो टॉलरेंस नीति का परिपालन किया जा रहा है। इस संबंध में कोई भी कोताही सहन नहीं की जाएगी। इसके अलावा भजनपुरा रोड पर स्थित खजूरी खास चौक पर खोले गए शराब के ठेके को लेकर महिलाओं ने प्रदर्शन किया और यातायात जाम कर दिया। प्रदर्शन के दौरान वहां क्षेत्रीय विधायक भी पहुंच गए। महापौर का कहना है कि अब तक पूर्वी निगम के क्षेत्राधिकार में शराब के दस ठेके सील किए जा चुके हैं।

Sakshi

Sakshi

    Next Story