दिल्ली
राम मंदिर की बधाई पर क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां को दी बलात्कार और जान से मारने की धमकी
Shiv Kumar Mishra
10 Aug 2020 12:31 PM IST
x
राम मंदिर की बधाई पर क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां को दी धमकी
क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने राममंदिर भूमिपूजन की बधाई दी तो कठमुल्लों ने उन्हें बलात्कार और जान से मारने की धमकी दे दी. अब कहाँ गयी सहिंष्णुता. अब कहाँ गयी गंगा-जमुना तहज़ीब और अब क्या हुआ धर्मनिरपेक्षता का ? अब कोई कुछ नहीं बोलेगा.
यह बात पत्रकार विकास भदौरिया ने कहा है कि आखिर राम मंदिर की बधाई पर धमकी क्यों ? क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने राममंदिर भूमिपूजन की बधाई दी तो कठमुल्लों ने उन्हें बलात्कार और जान से मारने की धमकी दे दी, अब कहाँ गयी सहिंष्णुता ? अब कहाँ गयी गंगा-जमुना तहज़ीब ? अब क्या हुआ धर्मनिरपेक्षता का ?
बता दें कि राम मंदिर भूमि पूजन के दिन क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने सभी देश वासियों को बधाई दी थी. उसके बाद सोशल मिडिया पर उनको धमकी और गालियों से नवाजना शुरू किया गया.
Next Story