
तृणमूल का आज दिल्ली में प्रदर्शन, मनरेगा के बकाए के लिए 49 बसों से पहुंच रहे समर्थक

आज प्रदर्शन में शामिल होने के लिए तृणमूल कांग्रेस नेता अभिषेक बनर्जी रविवार को दिल्ली पहुंच गए थे। वहीं, टीएमसी समर्थकों से भरी 49 बसें सोमवार को दिल्ली पहुंचेंगी। नई दिल्ली के लिए उड़ान भरने से पहले यहां एनएससीबीआई हवाईअड्डे पर पत्रकारों से बात करते हुए बनर्जी ने कहा, बंगाल के लोगों का हक मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा।
2500 कार्यकर्ता आज करेगें प्रदर्शन
टीएमसी महासचिव ने कहा कि हालांकि राज्य सरकार ने दिसंबर, 2022 में लाभार्थियों की सत्यापित सूची भेजी थी, लेकिन केंद्र ने अभी तक भुगतान नहीं किया है। अगर कोई 100 दिन के काम या आवास योजना में भ्रष्टाचार का दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए, लेकिन लाभार्थियों का पैसा क्यों रोका जाता है? पार्टी अधिकारियों ने कहा कि दो अक्तूबर को राजघाट पर तृणमूल अपने सांसदों और राज्य मंत्रियों के साथ शांतिपूर्ण धरना देगी। इस कार्यक्रम को 'फाइट फॉर राइट' नाम दिया गया है। जानाकारी के मुताबिक करीब 2500 कार्यकर्ता बसों से दिल्ली जा रहे हैं।
राजघाट पर देगें श्रद्धांजलि
अभिषेक बनर्जी ने बताया था कि 2 तारीख को हम सबसे पहले राजघाट पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद हम वहां पर कुछ घंटे शांतिपूर्ण धरना देंगे। इसमें राज्य सरकार के मंत्री और सांसद रहेंगे मौजूद। हमारा दोपहर को शांतिपूर्ण मोमबत्ती जुलूस निकालने का भी कार्यक्रम है। इसके बाद तीन तारीख को जंतर-मंतर में प्रदर्शन का कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि इसका बंगाल के सभी पंचायतों में इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा था, हम रामलीला मैदान में कार्यक्रम करना चाहते थे लेकिन अनुमति नहीं मिली। उन्होंने कहा, इस लड़ाई को आगे कैसे लेकर जाना है, उसकी घोषणा दिल्ली की धरती से करूंगा।
Also Read: मनोज झा ने 'ठाकुर का कुआं' वाले बयान पर तोड़ी चुप्पी, कहा- कविता किसी जाती से संबंधित नहीं
