दिल्ली

जानिए भारत के वह तीन बैंक जिन में अगर है आपका खाता, तो नहीं डूबेगा कभी आपका पैसा, आपकी लाइफ हो जाएगी आसान

Anshika
11 April 2023 8:49 AM IST
जानिए भारत के वह तीन बैंक जिन में अगर है आपका खाता, तो नहीं डूबेगा कभी आपका पैसा, आपकी लाइफ हो जाएगी आसान
x
जैसा कि आजकल सभी को मालूम है कि अमेरिका के बैंकों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। अमेरिका के 3 बैंक डूब चुके हैं और उन पर ताला पड़ चुका है। वहीं अमेरिका के 186 बैंक और डूबने की कगार पर है और यह स्थिति कहीं भी उत्पन्न हो सकती है।

जैसा कि आजकल सभी को मालूम है कि अमेरिका के बैंकों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। अमेरिका के 3 बैंक डूब चुके हैं और उन पर ताला पड़ चुका है। वहीं अमेरिका के 186 बैंक और डूबने की कगार पर है और यह स्थिति कहीं भी उत्पन्न हो सकती है। भारत में भी ऐसा हो सकता है लेकिन भारत में तीन ऐसे बैंक हैं जो कभी भी नहीं डूबेंगे। यह बैंक सबसे ज्यादा सुरक्षित बैंक है। जहां आपका पैसा पूरी तरीके से सुरक्षित है। इस लिस्ट में एक सरकारी और दो प्राइवेट बैंक शामिल है।

अमेरिका और यूरोप में बैंकिंग संकट गहराता जा रहा है। अमेरिका में एक के बाद एक बैंक दिवालिया हो रहे हैं। सिलिकॉन वैली बैंक (SVB), सिग्नेचर बैंक (Signature Bank), फर्स्ट रिपब्लिक बैंक डूब गए, जबकि 186 बैंक डूबने के कगार पर हैं। वहीं क्रेडिट सुइस को डूबने से बचाने के लिए उसे मर्जर का सहारा लेना पड़ा। अमेरिका और यूरोप जैसे बड़े देशों में बैंकों की हालात ने भारत में भी लोगों की टेंशन बढ़ा दी है।लोग अपनी जमापूंजी को लेकर चिंता करने लगे हैं, लेकिन हम आपको भारत के ऐसे तीन सुरक्षित बैंकों के बारे में बता रहे हैं, जहां आपका पैसा नहीं डूबेगा।

भारत के सबसे सुरक्षित बैंक

अगर देश की अर्थव्यवस्था देखी जाए तो उस दृष्टि से यहां तीन बड़े बैंक सबसे महत्वपूर्ण है। इन बैंकों में पैसा डूबने का खतरा फिलहाल तो ना के बराबर है और यह बैक सबसे ज्यादा सुरक्षित है, जब भी कोई बैंक दिवालिया होता है या डूबता है तो केवल सरकारी पैसा ही नहीं बल्कि लोगों की जमा पूंजी और उनका भरोसा भी साथ में डूब जाता है। लोगों को बैंकिंग सिस्टम पर विश्वास नहीं रहता है। बैंकों के डूबने से सबसे ज्यादा नुकसान ग्राहकों को ही होता है। भारत में आरबीआई ने तीन ऐसे बैंकों की लिस्ट बनाई है जिसमें आपका पैसा हमेशा सुरक्षित रहेगा। इन बैंकों के डूबने की कोई भी गुंजाइश नहीं है। इस लिस्ट में एक सरकारी बैंक और दो प्राइवेट बैंकों को रखा गया है। इन बैंकों में रखा आपका पैसा नहीं डूबेगा।

रिजर्व बैंक ने भारत में तीन बैंकों की ऐसी सूची तैयार की है, जो इतनी आसानी से डूब नहीं सकते।अर्थव्यवस्था के लिहाज से ये बैंक काफी अहम है। इन बैंकों को D-SIB कहते हैं। रिजर्व बैंक ने SBI, HDFC और ICICI बैंक को D-SIB माना है। यानी ये तीन बैंक भारत के सबसे मजबूत बैंक है। आपको बता दें कि इन बैंकों से इकोनॉमी जुड़ी है। उनके डूबने का खतरा ना के बराबर है। आपको बता दें कि D-SIB यानी डोमेस्टिक सिस्टमेटिकली इम्पॉर्टेंट बैंक वो बैंक होते हैं जो किसी देश की अर्थव्यवस्था के लिए इतने ज़रूरी होते हैं कि उनके डूबने का बोझ सरकार नहीं उठा सकती है।

Next Story