
दिल्ली
इंडिया गेट के राजपथ में नाराज किसानों ने लगा दी टेक्टर में आग, मच गया हडकम्प
Shiv Kumar Mishra
28 Sept 2020 9:06 AM IST

x
कृषि विधेयकों के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने राजपथ पर की आगजनी
दिल्ली: किसान बिल को लेकर अब देश की राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर आ रही है. जहां नाराज किसानों ने इंडिया गेट के राजपथ पर किसानों के प्रयोग किये जाने वाले वाहन को एजी लगा दी. जैसे ही किसानों ने ट्रेक्टर को आग लगाई वहां मौजूद पुलिस के होश उड़ गये आनन फानन में फायर बिग्रेड के गाडी बुला आग पर काबू पाया गया और फिर क्रेन से खींचकर जले हुए ट्रेक्टर को हटवाया गया.
पुलिस के मुताबिक इंडिया गेट के पास आज अज्ञात लोगों द्वारा एक ट्रैक्टर में आग लगा दी गई. वहीं डीसीपी नई दिल्ली का कहना है, "करीब 15- 20 लोग यहां इकट्ठा हुए और आग लगाने के उद्देश्य से ट्रैक्टर में आग लगाने की कोशिश की. आग पर काबू पा लिया गया है और ट्रैक्टर को भी हटा दिया गया. इसमें शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। जांच जारी है."
Next Story