दिल्ली

Tragic accident in Delhi's Mundka: दिल्ली के मुंडका में दर्दनाक हादसा, एक फ़ैक्ट्री में लगी भीषण आग, 26 लोगों की मौत, रेस्क्यू अभियान जारी

Shiv Kumar Mishra
13 May 2022 11:24 PM IST
Tragic accident in Delhis Mundka: दिल्ली के मुंडका में दर्दनाक हादसा, एक फ़ैक्ट्री में लगी भीषण आग, 26 लोगों की मौत, रेस्क्यू अभियान जारी
x

ब बिल्डिंग में लगी आग तो जिंदगी बचाने के लिए कूदने लगे लोग...जानें चश्मदीद की जुबानी पूरी कहानी<दिल्ली के मुंडका में दर्दनाक हादसा हुआ जहां एक फ़ैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड में अब तक 26 लोगों की मौत की जानकारी मिली है जबकि पचास लोग अस्पताल में भर्ती किये गए. रेस्क्यू अभियान जारी।अपनी जान बचाने के लिए कुछ लोगों ने बिल्डिंग से छलांग तक लगाई है. तक़रीबन 40 के क़रीब अभी भी बिल्डिंग में लोग फंसे हुए हैं।

दिल्ली के मुंडका इलाके में फैक्ट्री में आग लगने से करीब 27 लोगों की मौत हो गई. करीब 30-40 लोग अंदर फंसे हैं. घटना की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि करीब 6 घंटे से फायर ब्रिगेड आग बुझा रही है. ऑपरेशन पूरा होने में अभी 45 मिनट का वक्त और लग सकता है

फायर फाइटर्स को फैक्ट्री के शीशे तोड़कर अंदर घुसना पड़ा. इसके साथ ही सीढ़ियां लगाकर तीसरी मंजिल तक फायर टीम पहुंची. फायर फाइटर्स के करीब 100 जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं. अभी पहली और तीसरी मंजिल पर सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है. अभी तक जो जानकारी सामने आई है, वो चौंकाने वाली है.

जानकारी के मुताबिक, फैक्ट्री की तीनों मंजिल पर क्षमता से ज्यादा मजदूर काम कर रहे थे. ये बात फायर ब्रिगेड के अफसर ने भी बताई है. उन्होंने कहा कि काफी छोटे-छोटे कमरे हैं. इनमें सामान ज्यादा भरा पड़ा है. ऐसे में ऑपरेशन में परेशानी आ रही है. जगह की कमी थी और अंदर लोगों की संख्या ज्यादा थी.

गांव के लोगों ने बताया कि उन्होंने शुरुआत में रेस्क्यू ऑपरेशन किया. करीब 6 घंटे तक आग लगी रही. अंधेरे में साफ नहीं देखा जा पा रहा है. गांव वालों का कहना था कि फैक्ट्री में करीब 300 लोग काम कर रहे थे.

फैक्ट्री में जो लोग बाहर की तरफ काम कर रहे थे, वे आग की घटना देखते ही भाग गए और सुरक्षित बच गए. जबकि जो लोग अंदर काम कर रहे थे, वे फंसकर रह गए. उन्हें बाहर निकलने का मौका नहीं मिला. अब तक 27 लोगों के शव बरामद हुए हैं. घायलों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. धुंआ का गुबार बता रहा था कि आग कितनी भयंकर लगी थी।

चीफ फायर ऑफिसर अतुल गर्ग के मुताबिक, करीब 30-40 लोग फंसे होने की सूचना है. तीसरी मंजिल पर मजदूरों के परिवार रहने की खबर है. आधे घंटे में ऑपरेशन पूरा कर लिया जाएगा. फायर फाइटर्स एक-एक कोने को सर्च करेंगे. आग बुझाने के लिए 25 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. बिल्डिंग के मालिक को पुलिस ने हिरासत में लिया है

Next Story