दिल्ली

निर्भया के दोषियों के खिलाफ 2 बार डेथ वारंट जारी करने वाले जज का हुआ ट्रांसफर

Sujeet Kumar Gupta
23 Jan 2020 9:45 AM GMT
निर्भया के दोषियों के खिलाफ 2 बार डेथ वारंट जारी करने वाले जज का हुआ ट्रांसफर
x

निर्भया रेप कांड के दोषियों का डेथ वारंट जारी करने वाले जज सतीश कुमार अरोड़ा का ट्रांसफर हो गया है. दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश के पद पर तैनात जज सतीश अरोड़ा को अब सुप्रीम कोर्ट भेजा गया है. सुप्रीम कोर्ट में उन्हें अतिरिक्त रजिस्ट्रार के तौर पर एक साल के लिए डेपुटेशन पर भेजा गया है। मालूम हो कि बीते सात साल से जिस निर्भया केस में दोषियों को फांसी की उम्मीद पूरा देश कर रहा था उन्हें जज सतीश अरोड़ा ने ही डेथ वारंट जारी किया था।

जज सतीश अरोड़ा ही वो न्यायाधीश हैं जो निर्भया के दोषियों का दो बार डेथ वारंट जारी कर चुके हैं। सबसे उन्होंने सात जनवरी 2020 को दोषियों को डेथ वारंट जारी किया था, जिसके अनुसार दोषियों को 22 जनवरी को फांसी होनी थी। हालांकि बाद में दोषियों के कुछ केस लंबित होने के चलते उन्होंने दोबारा डेथ वारंट जारी किया। अब उसके अनुसार निर्भया के दोषियों को 1 फरवरी 2020 सुबह छह बजे फांसी होगी।

Tags
Sujeet Kumar Gupta

Sujeet Kumar Gupta

    Next Story