दिल्ली

उद्भव सांस्कृतिक सम्मान समारोह 2021 संपन्न

उद्भव सांस्कृतिक सम्मान समारोह 2021 संपन्न
x

दिल्ली के प्रतिष्ठित सांस्कृतिक केंद्र इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, लोधी एस्टेट में "उद्भव" सामाजिक सांस्कृतिक एवं साहित्यिक संस्था द्वारा एक भव्य "उद्भव सांस्कृतिक सम्मान समारोह 2021" और वरिष्ठ साहित्यकार शैलेंद्र शैल की कृति "रावी से यमुना तक" का लोकार्पण समारोह संपन्न हुआ।

समारोह की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रहे और भारत सरकार के पूर्व रक्षा सचिव शेखर दत्त ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली सरकार के शिक्षा एव़ं खेल विभाग के निदेशक उदित प्रकाश राय उपस्थित थे।

विशिष्ट अतिथियों में जाने-माने शिक्षाविद् एवं लेखक डॉ.अशोक पांडेय, आंचलिक कथाकार एवं शिक्षाविद् डॉ.अरुण प्रकाश ढौंडियाल, समाजसेवी और वरिष्ठ राजनैतिक व्यक्तित्व रवि मोहन अग्रवाल, उपशिक्षा निदेशक ज़ोन 2 सतीश कुमार शर्मा, उपसचिव दिल्ली विधानसभा मंजीत सिंह राणा, गगनांचल पत्रिका के संपादक-कवि डॉ.आशीष कंधवे,सजग समाचार के संपादक शिव सचदेवा और कवि -शिक्षाविद् डॉ. विवेक गौतम सम्मिलित थे।

समारोह का शुभारंभ भारतीय स्वाधीनता दिवस के अमृत महोत्सव को नमन करते हुए अंतरराष्ट्रीय शास्त्रीय नृत्यांगना माॅरी इलांगोवन के वंदे मातरम् गीत पर नृत्य प्रस्तुति से हुआ। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उदित प्रकाश राय ने कहा कि "साहित्य जीवन को दिशा देता है और हम सब अनेक साहित्यकारों को पढ़ते-समझते बड़े होते हैं। यह कृति "रावी से यमुना तक" सांस्कृतिक चेतना और ऐतिहासिक तथ्यों से भरपूर है।

अध्यक्षीय उद्बोधन में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रहे शेखर दत्त ने कहा कि शैलेन्द्र शैल ने वायुसेना में रहते हुए अपनी लेखनी को निरंतर धारदार बनाए रखा। शैलेंद्र शैल का यह उपन्यास एक बेहतरीन उपन्यास सिद्ध होगा ऐसी मैं कामना करता हूॅं। उनकी रचनाधर्मिता और लेखनी यूं ही सृजनशील और गतिमान रहे,उन्हें साधुवाद।

अपने लेखकीय वक्तव्य में शैलेंद्र शैल ने कहा कि इस उपन्यास का कथानक मुझे लगभग पिछले 15 वर्षों से झकझोर रहा था और इसे लिखे बिना मुझे चैन की अनुभूति नहीं हो सकती थी। इसीलिए मैंने इसे पूरी तन्मयता से कागज़ पर उतारा। इस सांस्कृतिक सम्मान समारोह में उद्भव शिखर सम्मान से अलंकृत होने वाले व्यक्तित्व थे प्रोफेसर उमापति दीक्षित, अंतरराष्ट्रीय भरतनाट्यम नृत्यांगना माॅरी इलांगोवन।

उद्भव सांस्कृतिक सम्मान जिन्हें प्राप्त हुआ उनमें औरंगाबाद महाराष्ट्र से पधारे शैलेंद्र स्वरूप सिंह चौहान, डॉ. श्रीधर शिवासुब्बू, डॉ. बी बी वधवा, कथाकार श्रद्धा पांडेय, शिक्षाविद् संजीव कुमार, डॉ. अशोक कुमार गौड़, मोहन सिंह कंडारी, सौम्या अनुरूप शर्मा, डॉ. इंदु शौकीन, पं. सुजीत कुमार ओझा, दिनेश उप्रेती, प्रवीण नागर और रामअवतार बैरवा प्रमुख थे।

इस अवसर पर समाजसेवा के लिए विशेष रुप से मुंबई से रवि मोहन अग्रवाल तथा बी.एस. जोगदंड को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे जिनमें राजेंद्र गोयल, अनिल गुप्ता, सीमा गुप्ता, रामचंद्र बडोनी, वीरेंद्र सैनी, मनजीत सिंह राणा, ब्रह्मजीत सिंह आभा चौधरी, निर्मला सिंह, सुजाता रानी,संजय श्रीवास्तव, मीनाक्षी शर्मा,मंजू गुप्ता,रुचिका वर्मा आदि प्रमुख थे।

समारोह के अंत में धन्यवाद दिल्ली विधानसभा में उपसचिव मंजीत सिंह राणा ने किया। इस पूरे कार्यक्रम को सफल और सार्थक बनाने के लिऐ उद्भव संस्था के अध्यक्ष, उत्कृष्ट वक्ता, कवि, लेखक और बेहतरीन मंच संचालक डॉ विवेक गौतम को सभी बधाई दी।

Next Story