दिल्ली

UGC का विश्वविद्यालयों के लिए नया निर्देश, कहा- डिग्री और सर्टिफिकेट पर ना करें आधार नंबर प्रिंट

Sonali kesarwani
2 Sep 2023 9:10 AM GMT
UGC का विश्वविद्यालयों के लिए नया निर्देश, कहा- डिग्री और सर्टिफिकेट पर ना करें आधार नंबर प्रिंट
x

UGC का विश्वविद्यालयों के लिए नया निर्देश

UGC की तरफ से आज एक नोटिस जारी की गई है। जिसमें सभी विश्वविद्यालयों के लिए एक जरूरी निर्देश जारी किए गए है।

यूजीसी की ओर से आधिकारिक वेबसाइट ugc.gov.in पर एक नोटिस जारी की गई है। जिसमें सभी विश्वविद्यालयों के लिए कहा गया है कि छात्रों के डिग्री या सर्टीफिकेट पर आधार नंबर प्रिंट न किए जाए। दरअसल कुछ समाचार रिपोर्टों में दावा किया गया है कि कुछ राज्य सरकारें विश्वविद्यालयों की ओर से दिए गए प्रोविजनल डिग्री और अन्य प्रमाणपत्रों पर विश्वविद्यालय के छात्रों की पूरी आधार संख्या लिखने पर विचार कर रहे हैं।

छात्रों ने निजी डेटाबेस को सार्वजनिक करना स्वीकार्य नहीं

यूजीसी के सचिव प्रो. मनिष र. जोशी ने कहा है कि सभी विश्वविद्यालय छात्रों को जारी की जाने वाली डिग्री और प्रमाणपत्रों पर आधार कार्ड नंबर प्रिंट ना करें। उन्होंने कहा है कि विद्यार्थियों के निजी डेटाबेस को सार्वजनिक करना स्वीकार्य नहीं है। यूजीसी की ओर से कहा गया है कि सभी विश्वविद्यालयों को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की ओर से जारी नियमों का पालन करना चाहिए। यूजीसी ने विनियम, 2016 के विनियम 6 के उप-विनियम (3) की ओर ध्यान दिलाया है। विनियम में प्रावधान है कि आधार कार्ड नंबर रखने वाली कोई भी संस्था इसे सार्वजनिक नहीं कर सकती।

Also Read: 'वन नेशन, वन ईलेक्शन' पर अखिलेश का तंज, कहा- सबसे पहले उत्तर प्रदेश में प्रयोग करके देख लें

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

    Next Story