दिल्ली

दिल्ली में शुरू होगा अनलॉक, खोली जाएंगी फैक्ट्रियां, कंस्ट्रक्शन का काम भी होगा शुरू

Arun Mishra
28 May 2021 1:56 PM IST
दिल्ली में शुरू होगा अनलॉक, खोली जाएंगी फैक्ट्रियां, कंस्ट्रक्शन का काम भी होगा शुरू
x
अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को दिल्ली में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करने का ऐलान किया है.

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण काबू में आता दिख रहा है. वायरस की संक्रमण दर के साथ-साथ मृत्यु दर भी अब कम हो रही है. दिल्ली में कोरोना पर काबू पाने के लिए लॉकडाउन लगाया गया था. इसको लेकर आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की .

अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को दिल्ली में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि बड़ी मेहनत से कोरोना को काबू में किया गया है, लेकिन अभी पूरी लड़ाई जीती नहीं है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम दिल्ली में लॉकडाउन को धीरे-धीरे खोलेंगे, सबसे पहले उन लोगों का ध्यान रखना है जो समाज का सबसे गरीब तबका है, मजदूर हैं, प्रवासी हैं, आज फैसला लिया गया कि सोमवार से कंस्ट्रक्शन और फैक्ट्रियों की गतिविधियों को खोला जाएगा, अगले एक हफ्ते के लिए यह दोनों सेक्टर खुले रहेंगे.'

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब हम हफ्ता दर हफ्ता जनता के सुझाव और एक्सपर्ट से राय लेकर लॉकडाउन को खोलने की प्रक्रिया जारी रखेंगे, बशर्ते अगर बीच में लगा कि कोरोना बढ़ने लगा तो हमें अनलॉक की प्रक्रिया को भी रोकना पड़ेगा, आप सभी लोगों से अपील है कि कोरोना से संबंधी जो भी एहतियात हैं, उसको जरूर बरते.'

Next Story