दिल्ली

Vaishakh Amavasya 2023: आज अमावस्या के दिन करें ये उपाय, नहीं होगी कभी धन की कमी, कर्ज से भी मिलेगी मुक्ति

Anshika
20 April 2023 3:33 PM IST
Vaishakh Amavasya 2023: आज अमावस्या के दिन करें ये उपाय, नहीं होगी कभी धन की कमी, कर्ज से भी मिलेगी मुक्ति
x
ज्योतिष शास्त्र में हिंदू धर्म वैशाख अमावस्या का खास महत्व है। इस दिन किए गए उपाय से आपके घर में धन वैभव बना रहता है और मां लक्ष्मी की कृपा भी बरसती है तो आइए जानते हैं कि आज कौन-कौन से उपाय करने चाहिए

Nariyal Ke Upay: ज्योतिष शास्त्र में हिंदू धर्म वैशाख अमावस्या का खास महत्व है। इस दिन किए गए उपाय से आपके घर में धन वैभव बना रहता है और मां लक्ष्मी की कृपा भी बरसती है तो आइए जानते हैं कि आज कौन-कौन से उपाय करने चाहिए

Money Remedies On Amavasya: 20 अप्रैल 2023 को यानी आज के दिन वैशाख अमावस्या है ।हिंदू धर्म में इसका विशेष महत्व बताया गया है। अमावस्या की तिथि आज 11:23 कल सुबह 9:41 तक रहेगी आज के दिन पितरों को खुश करने के लिए भी उपाय किए जाते हैं आज के दिन पितरों का आशीर्वाद पाने के लिए दूध, चावल की खीर बनाकर गोबर के कंडे जलाकर पितरों के निमित्त उसको लगाना चाहिए। साथ ही दिन कुछ और खास उपाय भी करने चाहिए जिससे आपके जीवन की समस्याएं खत्म हो सकती हैं. आइए जानें आज के दिन किए जाने वाले उपायों के बारे में.

अमावस्या पर जरूर करें ये उपाय

1. अगर आप भी अपने घर में धन को लाना चाहते हैं तो आज के दिन एक पानी वाला नारियल ले और उसे शिव जी की प्रतिमा के सामने जमीन पर छोड़ दें। इसके बाद नारियल के टुकड़ों को रात भर शिव जी के पास ही रहने दें और सुबह उठकर उन टुकड़ों को उठा लाए और अपने घर में सभी सदस्यों में बांट दें।

2 अगर आपके जीवन में भी कष्ट हैं और आप उनसे निजात पाना चाहते हैं तो आज के दिन एक लाल रंग का मोटा धागा ले और उसे गले में पहन ले ।इसके बाद इसे अगली अमावस्या तक पहने रहे फिर अगली अमावस्या में इसे निकालकर रात में किसी बिरान गड्ढे में घर से बाहर ले जाकर दबा दें.

3. अगर आपके घर में भी आर्थिक परेशानी चल रही है तो आज के दिन 8 कागजी बादाम और 8 काजल की डिब्बी लेकर रात के समय काले कपड़े में बांध ले और पैसे रखने वाली जगह या तिजोरी में रख दें। अगले दिन इस काली पोटली को बहते हुए जल में प्रवाह कर दें ।

4. अगर आपके प्रेम संबंधों में भी दिक्कतें आ रही हैं तो इस दिन थोड़ा सा दूध लेकर एक चुटकी शक्कर उसमें मिलाएं और इसे किसी कुएं में डाल दे। अगर कहीं कुआं नहीं है तो आसपास कच्ची मिट्टी में दूध डाल दें और ऊपर से मिट्टी डाल दें।

5. अमावस्या वाले दिन शाम को रोटी पर सरसों का तेल लगाएं और और दूसरी रोटी भी उसी पर चुपड़ दें। यह रोटियां काले कुत्ते को खिला दे इससे आपकी बुराई करने वालों से जल्दी छुट्टी मिल जाएगी

6. अगर आप कर्ज से परेशान है तो आज थोड़ी सी राई के दाने हाथ में लेकर आधी रात को अपने घर के चौक में या छत पर घड़ी के विपरीत दिशा में 3 चक्कर काटे इसके बाद राई के दाने दसों दिशाओं में फेंक दें.

7. परिवार का स्वास्थ्य अच्छा रहे इसके लिए आज के दिन स्नान आदि के बाद उस व्यक्ति के पहने हुए कपड़े से एक धागा निकाल ले और धागे को रुई के साथ मिलाकर एक बत्ती बना ले फिर इसके साथ इसे मिट्टी के दीए में सरसों के तेल के साथ डालकर जला दें। यह दीपक मंदिर के बाहर जलाएं

8. अगर आप भी बेरोजगार हैं और कहीं काम पाना चाहते हैं तो आज के दिन शाम को नींबू लेकर उसके चार टुकड़े कर ले और फिर इसके बाद इसे किसी चौराहे पर जाकर चुपचाप चारों दिशाओं में एक नींबू का टुकड़ा फेंक दें

9. अगर आपकी कोई खास इच्छा है जो काफी लंबे समय से पूरी नहीं हो रही है तो आज के दिन एक नारियल लेकर देवी मां का नाम लेकर तोड़ दे। इसके अंदर से जो गिरी निकलेगी उसके 42 टुकड़े कर ले। तीन टुकड़े भगवान शंकर को अर्पित करें, नौ टुकड़े छोटी कन्याओं को दें, दो टुकड़े दर्जी को दे, तीन माली को दे, दो कुम्हार को प्रसाद के रूप में बांट दें और चार टुकड़े अपने लिए रख ले। बचे हुए 20 टुकडो को मंदिर में रख दें या प्रसाद के रूप में बांट दें.जल्द लाभ होगा

Next Story