vande Bharat train: वंदे भारत ट्रेन जब बीना स्टेशन पर पहुंची तो वहां पहुंचते ही ढोल नगाड़े से पूरा स्टेशन गूंज उठा. वहां बैठे बच्चे, बुजुर्ग और सभी यात्री पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया गया. ट्रेन पहुंचने से पहले ही प्लेटफार्म पर स्वागत करने वालों की भारी भीड़ जुटी हुई थी.
Vande Bharat: मध्य प्रदेश से चलने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाने के बाद दिल्ली की ओर रवाना हुई. सागर स्टेशन से रवाना होने के बाद ट्रेन सागर के बीना स्टेशन पर पहुंची. यहां पर ट्रेन के आते ही बच्चे, बुजुर्ग और बड़ों ने जोरदार स्वागत किया. बच्चों ने अंदर जाकर ट्रेन की सुविधा देखी तो वह हैरान हो गए. उन्होंने भी ट्रेन में घूमने की इच्छा जाहिर की, हालांकि बीना स्टेशन पर वंदे भारत का स्टॉपेज नहीं है.
आपको बता दें कि यह ट्रेन शाम को करीब 6:12 बजे बीना स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर पहुंची थी. इस समय इस की कमान स्टेशन के ही ट्रेन मैनेजर पीयूष सिंह को सौंपी गई थी। जब ट्रेन लेकर वह स्टेशन पर पहुंचे तो रेल स्टाफ और बीना के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। करीब 25 मिनट तक ट्रेन रुकने के बाद अगले स्टेशन के लिए रवाना हुई। इस दौरान मैनेजर पीयूष सिंह भी काफी खुश नजर आए जैसे ही यह ट्रेन बीना स्टेशन पर पहुंची वैसे ही वहां पर ढोल नगाड़े की आवाज सुनकर पूरा स्टेशन गूंज उठा। वहां बैठे सभी बुजुर्ग और बच्चे ने यात्रियों पर पुष्प वर्षा किया ट्रेन पहुंचने से पहले प्लेटफार्म पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी और लोग अपनी मोबाइल से फोटो और वीडियो बना रहे थे।
दिल्ली की ओर रवाना हुई ट्रेन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर इसे दिल्ली के लिए रवाना किया था. ये ट्रेन भोपाल विदिशा से होते हुए ललितपुर, झांसी के रास्ते नई दिल्ली जाएगी. ये देश की 11वीं और मध्य प्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस है.इस ट्रेन में बैठकर सभी यात्रियों ने खुशी जाहिर की है। उनका कहना है कि हमें इस ट्रेन कई वर्षों से इंतजार था और आज वह इंतजार खत्म हो गया है जिसकी वजह से सभी खुश हैं। लोगों को यात्रा के दौरान एक अच्छी सुविधा चाहिए होती है जो इस ट्रेन से मिल रही है। यात्रियों ने कहा कि जिस तरह से इस ट्रेन का स्वागत किया गया है उससे दिल और भी ज्यादा प्रसन्न हो गया है. ये यात्रा हमेशा यादगार रहेगी.