दिल्ली

Varuthini Ekadashi 2023: अगर आप भी इस एकादशी पाना चाहते हैं विष्णु जी की कृपा और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद तो करने के उपाय

Anshika
14 April 2023 7:36 PM IST
Varuthini Ekadashi 2023: अगर आप भी इस एकादशी पाना चाहते हैं विष्णु जी की कृपा और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद तो करने के उपाय
x
धर्म शास्त्रों में वैसे तो सभी एकादशी को बहुत महत्व दिया गया है और सभी एकादशी को अलग-अलग उपाय बताए गए हैं। वही इस बार 16 अप्रैल को वरुथिनी एकादशी होगी जो धर्म शास्त्रों में बहुत अहम मानी गई है।

Varuthini Ekadashi 2023 Upay: धर्म शास्त्रों में वैसे तो सभी एकादशी को बहुत महत्व दिया गया है और सभी एकादशी को अलग-अलग उपाय बताए गए हैं। वही इस बार 16 अप्रैल को वरुथिनी एकादशी होगी जो धर्म शास्त्रों में बहुत अहम मानी गई है। इस दिन भगवान विष्णु और महालक्ष्मी जी की पूजा और उपाय करने से जीवन में सुख समृद्धि और संपत्ति मिलती है। यह वरुथिनी एकादशी का व्रत करने से सारे कष्टों से मुक्ति मिलती है। वही यह मोक्ष दिलाने वाली भी है। इसके अलावा यह व्रत करने से गरीबी दूर होती है ।धर्म और शास्त्रों में वरुथिनी एकादशी वाले दिन कुछ उपाय बताए गए हैं जिसे करने से आप निश्चित ही कष्टों से मुक्ति पा जाएंगे और आपके घर धन-संपत्ति की वर्षा होगी।

वरुथिनी एकादशी तिथि, शुभ मुहूर्त और पारण का समय

वरुथिनी एकादशी की शुरुआत 15 अप्रैल की सुबह 8:45 से शुरू होगी और 16 अप्रैल की सुबह 6:14 तक समाप्त हो जाएगी ।उदया तिथि के अनुसार वरुथिनी एकादशी का व्रत 16 अप्रैल 2023 को रविवार वाले दिन रखा जाएगा वही एकादशी का पारण का समय सुबह 5:54 से 8:29 तक रहेगा

वरुथिनी एकादशी के उपाय

- वरुथिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करने के साथ पीले रंग के फूलों को जरूर चढ़ाना चाहिए ।उसके साथ ही "ओम नमो भगवते नारायणाय" मंत्र का 11 बार जाप जरूर करना चाहिए। इससे आपके घर में अपार सुख समृद्धि और संपत्ति आएगी और विष्णु जी का आशीर्वाद भी आपको मिलेगा।

- इस बार उतनी एकादशी वाले दिन आपको माता तुलसी की भी विधिवत पूजा करनी चाहिए। इससे भी आपके घर में सुख समृद्धि का आगमन होगा। आखिरी में तुलसी के पौधे के नीचे की मिट्टी अपने और परिवार के सदस्यों के सिर पर जरूर लगा दें। ऐसा करने से घर में सुख शांति और समृद्धि आएगी.

-अगर आपको इस एकादशी भगवान की कृपा पानी है तो आपको विष्णु भगवान को पीले फूल के साथ-साथ चंदन, नैवेद्य और धूप भी लगाना चाहिए। साथ ही माता श्री लक्ष्मी की विधिवत पूजा करना चाहिए और माता लक्ष्मी को गुलाब का फूल चढ़ाना चाहिए ऐसा करने से मां लक्ष्मी जरूर प्रसन्न होती है और धन वर्षा करती हैं।

-कष्टों से छुटकारा पाने के लिए वरुथिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु का दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर अभिषेक करें. इसके बाद बचे हुए जल को सभी सदस्‍यों के ऊपर छिड़कें. इससे परिवार के सारे संकट दूर होंगे.

- भगवान विष्‍णु की पूजा तुलसी दल के बिना अधूरी है. यदि वरुथिनी एकादशी के दिन भगवान विष्‍णु को पूजा में तुलसी के पत्‍तों की माला अर्पित करें तो बहुत लाभ होता है. घर में हमेशा सुख-शांति रहती है.

Next Story