जेल में बंद सत्येंद्र जैन का एक और वीडियो आया सामने, सस्पेंड जेल सुपरिटेंडेंट और और मेहमानों से मुलाकात करते दिखे
Satyendar Jain Jail Video : दिल्ली सरकार के मंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता सत्येंद्र जैन का तिहाड़ जेल से एक नया CCTV फुटेज सामने आया है. इस वीडियो में सत्येंद्र जैन निलंबित जेल सुपरिटेंडेंट अजीत कुमार के साथ नजर आ रहे हैं. सत्येंद्र जैन के साथ 3 कैदी उनकी सेल में बैठे हैं और सभी बात कर रहे हैं.
इस वीडियो में सत्येंद्र जैन और निलंबित जेल सुपरिटेंडेंट अजीत कुमार के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं. बता दें कि अजीत कुमार पर ईडी ने आरोप लगाया था कि वह जेल में सत्येंद्र जैन को सुविधाएं देते हैं, इस पर कार्रवाई करते हुए उन्हें हटा दिया गया है.
#WATCH | More CCTV visuals of jailed Delhi Minister and AAP leader Satyendar Jain in Tihar jail come out: Sources pic.twitter.com/4c6YdJ2bAL
— ANI (@ANI) November 26, 2022
तभी जेल नंबर 7 के सुपरिटेंडेंट अजीत कुमार आते हैं और कमरे में मौजूद 3 अन्य कैदी कमरे से बाहर निकल जाते हैं. अजीत कुमार को सत्येंद्र जैन जैन को वीआईपी ट्रीटमेंट देने के आरोप में पहले ही सस्पेंड किया जा चुका है. इससे पहले, सत्येंद्र जैन को अपने सेल के अंदर एक आदमी द्वारा मालिश करवाते और अन्य कैदियों के साथ बातचीत करते देखा गया था.
बीजेपी (BJP) नेता ने वीडियो लेकर दिल्ली की AAP सरकार और सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि यही केजरीवाल का सुशासन मॉडल है. मंत्री सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल में दरबार लगा रहे हैं. रोज नए वीडियो सामने आ रहे हैं.
तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन का यह वीडियो 12 सिंतबर का है. इससे पहले जेल से सत्येंद्र जैन के दो वीडियो सामने आए हैं, जिसमें पहले वीडियो में आप मंत्री मसाज कराते नजर आ रहे थे. इसके अलावा दूसरे वीडियो में सत्येंद्र जैन सेल में फल और ड्राई फ्रूट्स के अलावा बाहर का खाना भी खाते दिखे थे. तिहाड़ जेल के इन वीडियो के वायरल होने पर बीजेपी और कांग्रेस ने आप पर जमकर हमला किया था.
सत्येंद्र जैन के वकील ने अदालत में दावा किया था कि उनकी सेहत खराब है और जेल में रहने के दौरान उनका वजन 28 किलो कम हो गया है, जबकि तिहाड़ जेल के सूत्रों ने बताया कि जैन का वजन 8 किलो बढ़ गया है.