हरियाणा से पर्याप्त पानी यमुना नदी में नहीं छोड़ने के कारण राजधानी दिल्ली में करीब 30 प्रतिशत इलाके में पेयजल संकट बढ़ता जा रहा है। दरअसल, जमुना नदी स्थित वजीराबाद बैराज में जल स्तर अत्यधिक कम होने से, उससे जुड़े दिल्ली जल बोर्ड के तीन जल शोधक संयंत्रों से पानी की आपूर्ति करीब 60 प्रतिशत प्रभावित हो गई है।
बता दें कि यमुना नदी में हरियाणा की ओर से पर्याप्त पानी नहीं छोड़ने के कारण वजीराबाद बैराज में पानी का स्तर निरंतर कम हो रहा है। इसका सीधा असर से जुड़े दिल्ली जल बोर्ड के वजीराबाद, चंद्रावल और ओखला जल शोधक संयंत्र पर पड़ रहा है। दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार इन संयंत्रों से पानी की आपूर्ति 60% प्रभावित हो रही है।
बता दें कि इन कारणों की वजह से इन संयंत्रों से जुड़े नई दिल्ली, सिविल लाइन, हिंदू राव अस्पताल, कमला नगर, शक्ति नगर, करोल बाग, पहाड़गंज, राजेंद्र नगर, पटेल नगर, बलजीत नगर, प्रेम नगर, इंद्रपुरी, कालकाजी, गोविंदपुरी, तुगलकाबाद, संगम विहार, अंबेडकरनगर, प्रहलादपुर, गोविंदपुरी, रामलीला ग्राउंड, दिल्ली गेट, सुभाष पार्क, मॉडल टाउन, गुलाबी बाग, पंजाबी बाग, जहांगीरपुरी, मूलचंद, साउथ एक्सटेंशन, ग्रेटर कैलाश, बुराड़ी, दिल्ली छावनी और आसपास के क्षेत्र में 8 दिन से पेयजल संकट बना हुआ है। इन इलाकों में पेयजल आपूर्ति काफी कम दबाव से हो रही है और पेयजल आपूर्ति कुछ समय के लिए आती है। इस कारण इन इलाकों के निवासी पानी पीने का भी पानी नहीं भर पाते हैं।