दिल्ली

पूर्वी दिल्ली में पानी की लाइन टूटने से मची किल्लत

Shiv Kumar Mishra
14 March 2021 5:45 AM GMT
पूर्वी दिल्ली में पानी की लाइन टूटने से मची किल्लत
x

नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली में पानी सप्लाई के लाइन टूटने से पानी की बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है. जहां पानी सप्लाई करने वालों की पौबारह हो गई है वहीं पुरे इलाके में पानी को लेकर अफरा तफरी मची हुई है. देर रात दो बजे तक पानी सप्लाई के दुकानें खुली रही जबकि सुबह पांच बजे से दुकानों के सामने भीड़ लग गई.

मिली जानकारी के मुताबिक 1200mm पाइप वॉटर सप्लाई के इंटरकनेक्शन काम के चलते उत्तर पूर्वी और पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर, चित्रा विहार, ईस्ट आजाद नगर, गाजीपुर, दल्लूपुरा, त्रिलोकपुरी, न्यू कोंडली, शाहदरा, मंडावली, पटपड़गंज, मयूर विहार फेज 1 और 2 व पांडव नगर में पानी की किल्लत बनी हुई है.

दिल्ली जल निगम के मुताबिक आज दोपहर के बाद पानी सप्लाई सुचारू रूप से शुरू हो जाएगी. जबकि दिल्ली में कोर्ट में कोर्ट के आदेश के बाबजूद भी समर सेबिल लगाये जाने का काम जोर शोर पर चल रहा है.

आपको बता दें कि एक समर सेबिल की बोरिंग कराने पर पुलिस और जल निगम के लोग हजारो रूपये के खेल खेलते है और रात ही रात में बोरिंग होनी होती है. जिसके लिए बोरिंग करने वाले लोग भी मशीन पर मनमानी कीमत वसूलते है.

Next Story