अभी तो गर्मी ठीक से आयी ही नही है और दिल्ली में पानी की समस्या की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। होली से पहले से दिल्ली के कुछ इलाको में पानी की किल्लत को लेकर लोग जल विभाग के पास जा चुके है लेकिन अब नई जानकरी के मुताबिक दिल्ली जल बोर्ड ने एक अहम जानकारी दी है।
देश की राजधानी दिल्ली जहाँ उच्च स्तरीय नेताओं से लेकर बड़े बिजनेसमैन तक रहते है। जहाँ हर महीने हज़ारों लोग अपनी क़िस्मत चमकाने दिल्ली आते है वहां पिछले कुछ दिनों से पानी की समस्या ने लोगों को काफी मुश्किल में डाल दिया है।
दरहसल, दिल्ली जल बोर्ड ने अपने ऑफिसियल मेसेज में इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि वज़ीराबाद में एक डिलीवरी लाइन को बदलने का काम चालु है जिसकी वजह से 40 एमजीडी (मिलियन गैलन प्रति दिन) का संयंत्र 2 दिनों तक प्रभावित रहेगा। ऐसे में शुक्रवार शाम और शनिवार की सुबह पानी की सप्लाई बंद रहेगी।
दिल्ली जल बोर्ड ने अपने ट्विटर हैंडल से इसबात की जानकारी देते हुए कहा है कि 10 मार्च की शाम से 11 मार्च की सुबह तक दिल्ली के कुछ इलाकों में पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी।
दिल्ली के इन इलाकों में होगी पानी की किल्लत
दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक, दिल्ली के मजनू का टीला, हनुमान मंदिर, राजघाट और आसपास के इलाके, एलएनजेपी अस्पताल, आईटीओ, सचिवालय, एनडीएमसी, आईपी इमरजेंसी, आईजी स्टेडियम, तिलक मार्ग, चिड़ियाघर, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, डिफेंस कॉलोनी, मूलचंद, ग्रेटर कैलाश, रामलीला ग्राउंड, और दिल्ली गेट जैसे पॉश इलाकों में पानी की सप्लाई अगले 2 दिन प्रभावित रहेगी। दिल्ली जल बोर्ड ने अपील करते हुए इसबात की जानकारी दी है कि सभी लोगों से ये विनम्र विनती है कि अपनी जरूरत के अनुसार ही पानी का इस्तेमाल करें और बाकि दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से वाटर टैंक भी उपलब्ध होंगे।
दिल्ली जल बोर्ड ने जारी की इमरजेंसी हेल्पलाइन
दिल्ली जल बोर्ड ने सभी लोगों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जिसमें इलाके में रहने वाले लोग फ़ोन कर मदद की बात कर सकते है।
सेंट्रल कंट्रोल रूम: 1916, 011-66587300
I.P.P/स्टेशन: 011-23370911
चंद्रावल: 011-23810930
ग्रेटर कैलाश: 011-23537397, 23677129
राजेंद्र नगर: 011-29234746, 011-29234747
जल सदन: 011-29819035
साउथ दिल्ली: 011-29233037
दिल्ली जल बोर्ड ने अपील करते हुए इसबात की जानकारी दी है कि सभी लोगों से ये विनम्र विनती है कि अपनी जरूरत के अनुसार ही पानी का इस्तेमाल करें और बाकि दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से वाटर टैंक भी उपलब्ध होंगे।