दिल्ली

Corona in Delhi : क्या दिल्ली में लॉकडाउन लगेगा, सीएम केजरीवाल ने दिया ये जवाब

Arun Mishra
9 Jan 2022 12:24 PM IST
Corona in Delhi : क्या दिल्ली में लॉकडाउन लगेगा, सीएम केजरीवाल ने दिया ये जवाब
x
दिल्ली में लॉकडाउन लगाने पर केजरीवाल ने कहा कि तेज़ी से मामले बढ़ रहे हैं यह एक चिंता का विषय है लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है,

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे कोरोना हो गया था. मैं लगभग 7-8 दिन होम आइसोलेशन में रहा. मुझे लगभग 2 दिन बुखार रहा, उसके बाद मैं ठीक हो गया. लेकिन कोरोना नियमों के हिसाब से करीब 7 से 8 दिन होम आइसोलेशन में रहा था.

दिल्ली में लॉकडाउन लगाने पर केजरीवाल ने कहा कि तेज़ी से मामले बढ़ रहे हैं यह एक चिंता का विषय है लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है, सीएम ने कहा कि पिछली जो लहर अप्रैल-मई में आई थी, उसमें 7 मई को रोजाना इतने ही मामले आ रहे थे. 7 मई को 341 मौत हुई थी, कल 7 मौत हुई थी, 7 मई को दिल्ली में 20,000 बेड भरे हुए थे, कल जब 20000 मामले आए हैं, तो लगभग डेढ़ हजार बेड भरे हुए हैं. तो इस लहर के दौरान मौत भी काफी कम हो रही हैं और लोगों को अस्पताल जाने की भी बहुत कम जरूरत पड़ रही है.



Next Story