दिल्ली

Monsoon Update: दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में जाने कैसा रहेगा अगले 6 दिन का मौसम

Smriti Nigam
25 Jun 2023 10:27 AM IST
Monsoon Update: दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में जाने कैसा रहेगा अगले 6 दिन का मौसम
x
मौसम विभाग का कहना है कि हर साल की तुलना में इस साल बारिश ज्यादा होगी और स्थिति भी और सामान्य बनी हुई है।

Weather Update: मौसम विभाग का कहना है कि हर साल की तुलना में इस साल बारिश ज्यादा होगी और स्थिति भी और सामान्य बनी हुई है। दिल्ली में शनिवार रात से ही लगातार बारिश हो रही है और मुंबई में भी कुछ ऐसी स्थिति बनी हुई है।दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में बारिश के बाद इस वक्त मौसम सुहाना है लेकिन मानसून अभी ठीक तरह से आया नहीं है बल्कि यह प्री मॉनसून है दिल्ली में शनिवार रात में काफी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने बताया कि आगे आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली और मुंबई में यह सिलसिला जारी रहेगा जिससे तापमान में भी गिरावट आएगी।मौसम विभाग का कहना है कि हर साल निर्धारित पैटर्न की उम्मीद नहीं की जा सकती है क्योंकि हर साल स्थिति अलग होती है। इस साल चक्रवाती तूफान की वजह से मानसून काफी प्रभावित हुआ है।

इस साल बारिश की गति असामान्य बनी हुई है

दक्षिण पश्चिम मॉनसून आम तौर पर पहले केरल, तमिलनाडु,कर्नाटक और महाराष्ट्र में आता है जिसके चलते दक्षिण में सबसे पहले बारिश होती है और फिर दक्षिण पश्चिमी तट पर यह आगे बढ़ती है और फिर पूरे देश में बारिश होती है। देश के कई राज्यों में साल में होने वाली बारिश की गति असामान्य बनी हुई है. मुंबई, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत महाराष्ट्र, बिहार, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू, कश्मीर और लद्दाख, चंडीगढ़ और दिल्ली सहित हरियाणा के कुछ और हिस्सों में अब मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. अगले 48 घंटों में गुजरात, पूर्वी राजस्थान और पंजाब के कुछ हिस्सों में भी बारिश का अनुमान है.

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार 30 जून तक बारिश ऐसे ही चलती रहेगी। वहीं पिछले दिन की बात करें तो दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 30.4 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं मौसम विभाग ने अगले 6 दिनों के लिए उत्तर पश्चिम भारत में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है इन दिनों तापमान भी बढ़ता और घटता रहेगा

Smriti Nigam

Smriti Nigam

    Next Story