दिल्ली
इस मुश्किल वक़्त में भी जो तुम कर रहे हो उससे ये पांच क्या सोचते होंगे लोग - डॉ कुमार विश्वास
Shiv Kumar Mishra
29 April 2020 8:08 AM IST
x
जान हथेली पर रखकर जूझ रहे देश के चिकित्साकर्मी,स्वास्थ्यकर्मी,सुरक्षाकर्मी, सफ़ाईकर्मी,संचारकर्मी क्या सोचते होंगे?
उत्तर प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुरेश तिवारी का वीडियो वायरल होने के बाद डॉ कुमार विश्वास जरुर नाराज दिखे. उन्होंने कहा है कि क्या सोचते होंगे आपके बारे में लोग?
डॉ कुमार विश्वास बे कहा कि इस मुश्किल वक़्त में भी जो लोग दिनरात हिंदू-मुसलमान,हिंदी-उर्दू या अपनी-अपनी पार्टियों-नेताओं-मज़हब की ढपली बजा पा रहे उनकी सोच के परम-गैंडत्व पर हैरत में हूँ . जान हथेली पर रखकर जूझ रहे देश के चिकित्साकर्मी,स्वास्थ्यकर्मी,सुरक्षाकर्मी, सफ़ाईकर्मी,संचारकर्मी क्या सोचते होंगे?
बता दें कि बीजेपी विधायक सुरेश तिवारी ने मुस्लिम कौम को लेकर एक भद्दी बात कही है. हालांकि इसको लेकर उनको सोकॉज नोटिस भी दिया गया है. जबकि पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी नाराजगी जताते हुए यूपी बीजेपी अध्यक्ष को सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए है.
Next Story