- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- क्या आप भी AC से निकले...
क्या आप भी AC से निकले पानी को बेकार समझते हैं तो इस पानी को यूज करें इन 5 जगहों पर
Where to use AC water in home : अगर आपके घर में भी ऐसी है और इस चिलचिलाती गर्मी में आप ऐसी का लगातार इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको यह जरूर पता होगा कि ऐसी के चलने पर इसके पाइप से पानी भी निकलता है ऐसा डीह्यूमिडिफिकेशन (Dehumidification) मतलब कमरे के अंदर मौजूद नमी को बाहर निकालने की वजह से होता है. एयर कंडीशनर से निकला हुआ पानी नल या पूल के पानी में पाए जाने वाले क्लोरीन, फ्लोराइड, साल्ट और दूसरे केमिकल से फ्री होता है. वैसे ये पीने के लिए सुरक्षित नहीं होता है, लेकिन इसका उपयोग कुछ अन्य कार्यों के लिए किया जा सकता है. जैसा कि सभी जानते हैं कि पानी बचाना चाहिए क्योंकि हमारी धरती पर लगातार पानी की कमी होती ही जा रही है ऐसे में पानी की एक बूंद को भी वेस्ट नहीं करना चाहिए ऐसी से निकलने वाले पानी को भी आप यूज कर सकते हैं तो आइए जानते हैं कौन सी है वह जगह जहां आप इस पानी को यूज कर सकते हैं
पौधों को दें पानी: भले ही ऐसी से निकला हुआ पानी पीने लायक नहीं होता है क्योंकि वह इतना साफ नहीं होता है कि उसे पिया जा सके लेकिन इसका प्रयोग आप घर में मौजूद पेड़ पौधों को पानी देने के लिए कर सकते हैं यह पानी पौधों के लिए सही रहता है और इस तरीके से पानी की बचत भी होती है
टॉयलेट में करें इस्तेमाल: लोग टॉयलेट में रोजाना कितना पानी फ्लैश करके भेज कर देते हैं ऐसे में इसे बचाने के लिए ऐसे से निकले हुए पानी का इस्तेमाल करना चाहिए इससे आपके पानी की बचत भी होगी और टॉयलेट भी साफ रहेगा अधिकतर देखा गया है कि लोग टॉयलेट में भर भर के पानी सकते हैं ऐसे में पानी की बहुत wastage हो जाती है
.फ्लोर की सफाई: ऐसी के निकले हुए पानी को आप फ्लोर क्लीनर के रूप में भी यूज कर सकते हैं वैसे एसी से निकले पानी में बैक्टीरिया और मेटल के अंश हो सकते हैं. इसका इस्तेमाल घर की साफ-सफाई और कुछ बाहरी चीजों को धोने के लिए किया जा सकता है. अगर आप इस पानी का यूज फ्लोर क्लीनर के रूप में करते हैं या किसी अन्य चीज को धोने में करते हैं तो भी आप के पानी की बहुत बस बचत हो जाती है
कूलिंग टॉवर्स: AC के पानी को इंडस्ट्रियल कूलिंग टॉवर्स में कूलिंग के लिए किया जा सकता है
केमिकल प्रोसेसिंग: AC के पानी का इस्तेमाल केमिकल इंडस्ट्री में केमिकल के साथ मिक्स करने और रिएक्शन्स करने के लिए किया जा सकता है.