इस रिपोर्ट को देखकर हर कोई रह जाएगा हैरान, क्यों कर रही है केजरीवाल सरकार दिल्ली वालों के साथ ये काम!
दिल्ली में कोरोना महामारी जहाँ उग्र रूप लेती नजर आ रही है वहीं केजरीवाल सरकार अब बुरी तरह से फेल होती नजर आ रही है. जब सरकार को इस पर बेहद संजीदगी भरा हुआ काम करना चाहिए तब सरकार बचकाने काम करती नजर आ रही है. यह बात बीजेपी प्रवक्ता और पूर्व सीएम मदनलाल खुराना के बेटे हरीश खुराना ने कही है.
हरीश खुराना ने दिल्ली सरकार के द्वारा पिछले दस दिन से किये जा रहे टेस्ट की एक रिपोर्ट दी है. जिसमें अब बढ़ते मरीजों के साथ साथ घटते क्रम में जांच होती नजर आ रही है जो दिल्ली के जनता को बहुत ही घातक सिद्ध होगा.
हरीश ने कहा है कि मित्रों आप ख़ुद देख लीजिए कहा 28 मई को 7615 टेस्ट किए और कहा 8 जून को 3700 टेस्ट और कल 5360 टेस्ट किए. वही #COVID19 मरीज़ों की संख्या क्रमशः 1024 से बढ़ कर 1877 मरीज़ हो गए. अरविन्द केजरीवाल जवाब दो ऐसा क्यो टेस्ट कम होते गए और मरीज़ बढ़ते गए?
देखिये ये रिपोर्ट