टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भले ही इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पांच विकेट से जीतकर ट्रॉफी अपने नाम कर लिया हों लेकिन भारत के तेज गेंदबाज ना सिर्फ हिन्दूस्तन में बल्कि पाकिस्तान में चर्चा में है। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार से निराश दिखे और उन्होंने टूटे हुए दिल का इमोजी अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया। इस पर भारत के मोहम्मद शमी ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है। शमी का यह जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। दरअसल, शोएब अख्तर ने अपने एक ट्वीट पर शमी ने लिखा- सॉरी भाई! इसे ही कर्मा कहते हैं। सोशल मीडिया में एक्टिव लोगों ने जमकर प्रतिक्रिया दी। कुछ ही घंटों के अंदर शमी के इस जवाब को लाखों सोशल मीडिया यूजर ने लाइक किया और इस पर कई लोग कमेंट भी कर रहे हैं। दरअसल, शमी ने इसके बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम को ट्वीट के जरिये बधाई दी और लिखा- बधाई इंग्लैंड क्रिकेट और जोस बटलर। इंग्लैंड की टीम इस जीत की हकदार थी। बेन स्टोक्स ने शानदार पारी खेली। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की।
ट्वीट के बहाने निजी हमला
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप के दौरान शोएब अख्तर लगातार टीम इंडिया की बुराई कर रहे थे और सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार पर जश्न मना रहे थे। ऐसे में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी शमी ने ट्वीट किया तो एकदम से वायरल हो गया। अगर फाइनल मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 137 रन बनाए। शान मसूद ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 19 ओवर में पांच विकेट गंवाकर टीम को जीत दिला दिया।
अब तक किसने जीता टी-20 वर्ल्डकप ट्रॉफी
* 2007- भारत
* 2009- पाकिस्तान
* 2010- इंग्लैंड
* 2012- वेस्टइंडीज़
* 2014- श्रीलंका
* 2016- वेस्टइंडीज़
* 2021- ऑस्ट्रेलिया
* 2022- इंग्लैंड