दिल्ली

दिल्ली में महिला का गजब का ड्रामा, कहा- हम फिलिस्तीन के लिए लड़ेंगे, वीजा दो

Sonali kesarwani
28 Oct 2023 9:55 PM IST
दिल्ली में महिला का गजब का ड्रामा, कहा- हम फिलिस्तीन के लिए लड़ेंगे, वीजा दो
x
इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध के बीच आज एक महिला ने दिल्ली में फिलिस्तीनी दूतावास के पास जमकर ड्रामा किया। महिला ने कहा कि उसके मजहब में जान की कोई कीमत नहीं है।

इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग के बीच आज दिल्ली में फिलिस्तीनी दूतावास पर एक महिला का अजब ड्रामा देखने को मिला। ये महिला खुद को गाजा भेजे जाने की बात कर रही थी। महिला ने कहा कि उसके मजहब में जान की कोई कीमत नहीं होती है। यही नहीं, उसने कहा कि उसे जान जाने का कोई डर नहीं है। महिला ने कहा कि मैं अप्वाइंटमेंट लेने आई थी कि मुझे फिलिस्तीन जाना है। उसने वीजा के लिए अप्लाई करने के लिए आई थी लेकिन कुछ वजहों से वो नहीं हो पा रहा है, मैं चाहती हूं कि आपलोग भी सरकार को भी बोलें कि जो फिलिस्तीन की सरहदें हैं वो हम हिंदुस्तानी मुसलमानों के लिए खोल दी जाए।

फिलिस्तीन में क्या हो रहा है?

दिल्ली में फिलिस्तीन दूतावास के बाहर खड़ी महिला से जब यह पूछा गया कि वह क्यों जाना चाहती हैं? जब महिला ने गुस्से में कहा, 'क्यों जाना चाह रही हूं, आपलोग देख नहीं पा रहे कि फिलिस्तीन में हो क्या रहा है, आपको खुद दिख रहा होगा न कि चीजों कितनी बेकार चल रही हैं।

हमें जान का डर नहीं!

यह पूछने पर कि वहां जान का खतरा है वहां इसपर महिला ने हंसते हुए कहा.. जान की .. देखो भाई हम जिस मजहब से आते हैं, उसमें जान की कोई कीमत नहीं है। जान की कीमत से वो डरे जो एक ही बार में खत्म हो सकते हैं। हम नहीं डरते। मौत जो है वो तो बिस्तर पर भी आती है, लेकिन ऐसी जंग जो लड़ते हैं न उसे तारीख और इस्लाम याद रखता है। तो मैं आई हूं और सरकार से अपील कर रही हूं कि मैं पासपोर्ट और डॉक्यूमेंट साथ लेकर आई हूं, मैं चाहती हूं सरकार सरहदें खोल दें। मैं सरकार से मैं एक ही चीज कहूंगी कि मोदी जी दोनों देशों की सरहदें खोल दें और दोनों देशों के लिए वीजा जारी करना शुरू कर दें।

मौत आनी होगी तो मरूंगी ही..

महिला से जब कहा गया कि वहां बमबारी हो रही है। तो उसने कहा कि मौत मेरी आनी होगी तो मैं मरूंगी और मेरे को कोई फर्क नहीं पड़ता है। मैं वहां लोगों के पास जाऊंगी और मुझसे जितनी हेल्प हो सकेगी हम उतना करेंगे। हमने जो मुहिम इंडिया के अंदर चालू किया है वो जारी रखेंगे, हम पैसे जमा करवा रहे हैं। पूरे हिंदुस्तान के अंदर जो अल्पसंख्यक समुदाय जो है वो धन इकट्ठा कर रही है। गाजा और फिलिस्तीन के लिए, हम उनकी मदद जरूर करेंगे।

Also Read: कल होगा साल का आखिरी चंद्रग्रहण, जानिए कितने बजे चाँद पर लगेगा ग्रहण

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

    Next Story