दिल्ली

दिल्ली यूपी सीमा पर मजदूर ने खोली दिल्ली सरकार की पोल

Shiv Kumar Mishra
18 May 2020 3:01 AM GMT
दिल्ली यूपी सीमा पर मजदूर ने खोली दिल्ली सरकार की पोल
x

दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर गाज़ीपुर में प्रवासी मज़दूरों को पुलिस हटाती दिखीं. इस दौरान पुलिस प्रवासी मजदूरों को समझाती भी दिखी. और कुछ जगह वहस करने पर डांटती भी नजर आ रही थी. वहीँ मजदूर अपना दुखड़ा मिडिया को सुनाते नजर आ रहे थे.



दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर एक प्रवासी मज़दूर ने कहा की हम लोग को बस में बिठाकर यूपी बॉर्डर केअंदर छोड़गें. लेकिन उन्होंने हमें यमुना कांप्लेक्स पर छोड़ दिया. फिर हम वहां से पैदल चलकर यहां आए हैं. सबुह11बजे लेकर4बजे तक वही बैठाकर रखा है. हमें हरदोई जाना है. जबकि हमको यूपी सीमा के अंदर छोड़ने की बात कहकर लाया गया था.


बता दें की अब लॉकडाउन चार की घोषणा हो चुकी है, जो अब इकत्तीस मई तक चलेगा. उसके बाद मजदूरों में पलायन और बढने की आशंका नजर आ रही है. क्योंकि मजदूर अब अपने घर जाने के लिए बेहद चिंतित नजर आ रहा है. लेकिन उसको अब घर पहुँचने का कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा है. लिहाजा वो अब सडक पर उतर गया है और पैदल ही अपने घर जाना चाहता है

Next Story