शॉप्रिक्स मॉल की तीसरी मंजिल से गिरा युवक, हुई मौत, मॉल में मचा हड़कंप
सेल्फी लेने के फेर में एक युवक दिल्ली रोड स्थित शॉप्रिक्स मॉल की तीसरी मंजिल से नीचे आ गिरा। शुक्रवार शाम करीब सात बजे यह हादसा हुआ। दिल्ली निवासी आमिर (22) छह महीने से श्याम नगर स्थित अपनी मौसी शबाना के घर पर रह रहा था। शुक्रवार शाम वह दोस्त के साथ शॉप्रिक्स मॉल आया था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वह मॉल में तीसरी मंजिल पर पहुंचकर रेलिंग पर बैठकर मोबाइल से सेल्फी ले रहा था। अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और वह तीसरी मंजिल से सीधे फर्श पर आ गिरा।
युवक के गिरते ही पूरे मॉल में अफरातफरी मच गई। सिक्योरिटी गार्ड ने उसे आनन फानन में केएमसी नर्सिंग होम पहुंचाया। हालत गंभीर देख उसे मेडिकल रेफर किया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर ब्रहमपुरी दिनेश चंद्र शर्मा का कहना है कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वह मॉल में तीसरी मंजिल की रेलिंग पर खड़ा होकर सेल्फी ले रहा था। पैर फिसलने से हादसा हुआ है।