- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- #9Baje9Minute : अक्षय...
#9Baje9Minute : अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह सहित कई सितारों ने जलाए दीये
कोरोना वायरस दुनियाभर में फैल चुका है। इससे बचने के लिए 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की गई है। इस लॉकडाउन में पीएम मोदी ने 3 अप्रैल को देश को संबोधित करके लोगों से रविवार को आज 9 बजे 9 मिनट मांगे थे। नौ बजे उन्होंने लोगों से दीया, मोमबत्ती या अपने फोन की फ्लैश जलाने की अपील की थी। पीएम की इस अपील में उनका समर्थन देने के लिए बॉलीवुड सेलिब्रिटीज आगे आए हैं। शिल्पा शेट्टी, कपिल शर्मा सहित कई सेलिब्रिटीज ने घर में दिए और मोमबत्ती जलाई हैं।
View this post on InstagramLet there be light.....there is light at the end of this dark tunnel....
A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on
करण जौहर ने बच्चों के साथ वीडियो शेयर की है
करण जौहर ने अपने बच्चों के साथ एक वीडियो शेयर की है जिसमें सभी लोग हाथ में लाइट पकड़े नजर आ रहे हैं।
अक्षय कुमार ने अपनी बालकनी में मोमबत्ती जलाई
अक्षय कुमार ने हाथ में मोमबत्ती लिए हुए फोटो शेयर की। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा- एक साथ हम खड़े हैं और एक साथ हम इस अंधेरे से बाहर आएंगे। तब तक मजबूत रहें, सुरक्षित रहें।
Bharat meri jaan ❤️ pic.twitter.com/veasHRHVK3
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) April 5, 2020
कंगना रनौत ने परिवार के साथ दीये जलाए
कंगना रनौत की बहन रंगोली ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें वह अपने पूरे परिवार के साथ दीये जला रही हैं।
View this post on InstagramA post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने साथ में दीये जलाए
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने साथ में दीये जलाए। विराट कोहली ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- साथ में प्रार्थना करने से फर्क पड़ता है। हर एक के लिए प्रार्थना करें और एक साथ खड़े हों।
Together, Everything is Possible 🪔🙏🏻#9Baje9Minutes pic.twitter.com/Crpw5l1jEI
— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) April 5, 2020
कार्तिक आर्यन ने भी ढेर सारे दीये जलाए
कार्तिक आर्यन ने दीये के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा-साथ में सब कुछ मुमकिन है।
कटरीना कैफ ने बहन के साथ जलाई मोमबत्ती
कटरीना कैफ ने बहन इसाबेल के साथ फोटो शेयर की है। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा- शायद यह आपके लिए वो लाइट हो सकती है जब बाकी सारी रोशनी दूर हो जाती है।