- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- कार्तिकेय की आंधी में...
कार्तिकेय की आंधी में उड़ी आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा,जानिए अभी तक की कुल कमाई
साउथ की एक और फिल्म इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है और उसका नाम है कार्तिकेय 2। कम बजट में बनी ये फिल्म के आगे बॉलीवुड की लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन जैसी फिल्में पानी मांग रही हैं। इस फिल्म को तेलुगू के साथ हिंदी भाषा में भी रिलीज किया है और इन दिनों इन दोनों भाषाओं में सिर्फ इसी फिल्म की चर्चा है। तेलुगू के साथ हिंदी भाषा में भी यह फिल्म धुआंधार कमाई कर रही है, जो मेकर्स के लिए काफी खुशी की बात है।
2014 में आई फिल्म की सिक्वल है कार्तिकेय
लाल सिंह चड्ढा से दो दिन बाद रिलीज हुई इस फिल्म को चंदू मोंदेती ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म 2014 में आई कार्तिकेय का सीक्वल है। लीड स्टार्स में निखिल सिद्धार्थ, अनुपमा परमेश्वरन, अनुपम खेर शामिल हैं। इस फिल्म को दर्शकों के अलावा क्रिटिक्स भी पसंद कर रहे हैं। यही वजह है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने में जुटी हुई है।
अभी तक इतनी कर चुकी है कमाई
कार्तिकेय 2 की सोमवार की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं। सोमवार को कार्तिकेय ने अपेक्षाकृत कम कमाई की है। इस फिल्म का कलेक्शन 2.90 करोड़ रुपये है। कार्तिकेय 2 का कुल कलेक्शन 54.32 करोड़ रुपये हो चुका है। वहीं शनिवार यानी आठवें दिन 'कार्तिकेय 2' ने शानदार कमाई करते हुए 7.14 करोड़ रुपये बटोर लिए थे। दावा किया जा रहा था कि रविवार यानी नौवें दिन भी फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोतरी होगी और ऐसा ही हुआ। 'कार्तिकेय 2' ने रविवार को लगभग 8.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।