- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- अभिनेता यूसुफ हुसैन का...
अभिनेता यूसुफ हुसैन का निधन, जानिए किन फिल्मों में किया काम
बॉलीवुड फिल्मों में सपोर्टिंग भूमिका निभाने वाले और कई टीवी शोज में पिता और दादा का रोल प्ले करने दिग्गज एक्टर यूसुफ हुसैन का शुक्रवार देर रात निधन हो गया। एक्टर के निधन की पुष्टि उनके दामाद डायरेक्टर हंसल मेहता ने एक भावुक नोट के साथ किया है। एक्टर के निधन की जानकारी सामने आते ही बॉलीवुड सितारे शोक व्यक्त करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
जानिए किन फिल्मों में किया काम
आपको बता दें कि यूसुफ हुसैन, टीवी और फिल्मों का जाना माना चेहरा रहे हैं। उन्होंने कई फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग दिखाई। इनमें 'क्रेजी कुक्कड़ फैमिली' ,' रोड टू संगम', 'विवाह', 'धूम 2', ' रेड स्वास्तिक', ' एस्केप फ्रॉम तालिबान', 'कुछ ना कहो' जैसी फिल्में शामिल हैं। वहीं टीवी पर भी वो 'सीआईडी', 'कुमकुम', 'हर घर कुछ कहता है' जैसे सीरियल में दिखाई दिए। टीवी शो में उन्हें अधिकर पिता रोल प्ले किया है, यूसुफ हुसैन को आखिरी बार वेब सीरीज होस्टेज में डॉक्टर अली के किरदार में देखा गया था ।