लाइफ स्टाइल

कोरोना से एक्ट्रेस की मौत, नहीं रही अभिलाषा पाटिल

Shiv Kumar Mishra
5 May 2021 10:32 PM IST
कोरोना से एक्ट्रेस की मौत, नहीं रही अभिलाषा पाटिल
x

बॉलीवुड फिल्म 'छिछोरे' समेत कई हिंदी फिल्मों में नजर आ चुकीं अभिनेत्री अभिलाषा पाटिल कोरोना से जंग हार गईं। मंगलवार को अभिलाषा इस दुनिया को छोड़कर चली गईं। खबरों की मानें तो अभिलाषा एक शूटिंग के सिलसिले में बनारस में गई थीं। इसके बाद जब वह मुंबई वापस लौटीं तो उन्हें कोरोना वायरस के कुछ लक्षण नजर आए। इसके बाद उन्होंने अपनी जांच करवाई तो वह कोरोना संक्रमित पाई गईं।

बता दें कि अभिलाषा पाटिल मराठी सिनेमा में जाना-माना नाम थी। वह कई मराठी फिल्मों जैसे 'ते अठ दिवस', 'बायको देता का बायको', 'परवास' और 'तुझा माझा अरेंज मैरेज' जैसी फिल्मों में नजर आई थीं। वहीं हिंदी फिल्मों की बात करें तो अभिनेत्री 'छिछोरे' के अलावा 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया', 'गुड न्यूज' और 'मलाल' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।

Next Story