लाइफ स्टाइल

एक्ट्रेस हिना खान ने अपने मेकअप मैन के मुंह पर मारा थप्पड़, वीडियो वायरल

Arun Mishra
22 Aug 2022 11:17 AM IST
एक्ट्रेस हिना खान ने अपने मेकअप मैन के मुंह पर मारा थप्पड़, वीडियो वायरल
x
इस वीडियो को देख फैन्स दंग रह गए हैं. फिलहाल तो सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस हिना खान अब बॉलीवुड का सफर तय कर रही हैं. हिना खान सोशल मीडिया पर खास एक्टिव रहती हैं कभी उनके ग्लैमरस फोटो फैन्स का दिल जीत लेते हैं. तो कभी उनके फनी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किए जाते हैं. वहीं हाल ही में हिना खान का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को देख फैन्स दंग रह गए हैं. फिलहाल तो सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

दरअसल हाल ही में हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हिना खान मेकअप कर रही होती हैं इतने में ही वे अपने मेकअप मैन के मुंह पर जोर का तमाचा मार देती हैं. इसके बाद वे कहती हैं. आइंदा ऐसा मजाक किया ना तो मुंह तोड़ दूंगी तेरा. फैन्स तो इस वीडियो को देख सोच में पड़ गए हैं.

बता दें कि हिना का मेकअप मैन हिना से लिपस्टिक छीन लेता है जिसके बाद हिना का ये अवतार देखने को मिलता है. वैसे ये हिना का फनी वीडियो है, लेकिन मेकअप मैन का मुंह देखकर लगता है कि हिना ने सच में उन्हें एक जोर का थप्पड़ लगा दिया है. हिना ने इस वीडियो को कुछ मिनट पहले ही शेयर किया है. वहीं चंद मिनट मिनट में इस वीडियो पर लाइक्स और कमेंट्स की लाइन लग गई है.

Next Story