- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- कोरोना से संक्रमित...
कोरोना से संक्रमित हुईं कंगना रनौत, घर में हुईं क्वारंटीन, बोलीं- 'मामूली सा फ्लू है मैं इसे खत्म कर दूंगी'
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी हैं. उन्होंने एक दिन पहले कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है. उन्होंने कहा है कि वह घर में क्वारंटीन हो गई हैं और डॉक्टर्स की सलाह ले रही हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना के लक्षण होने के बाद उन्होंने जांच करवाई थी.
कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा,"मैं पिछले कुछ दिनों से काफी थकी हुई और कमजोर महसूस कर रही थी. मेरी आंखों में हल्की जलन हो रही थी. मैं हिमाचल जाने से पहले कोरोना टेस्ट करवाना चाहती थी और कल करवाया. आज इसका रिजल्ट आया कि मैं कोरोना पॉजिटिव हूं. मैंने खुद क्वारंटीन कर लिया है, मुझे इसका बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि वायरस मेरे शरीर में पार्टी कर रहा है."
यहां देखिए कंगना रनौत का इंस्टाग्राम पोस्ट-
वायरस को हावी मत होने दें
कंगना रनौत ने आगे लिखा,"अब मुझे पता चल गया है और मैं इसे खत्म कर दूंगी. आप लोग इसे अपने ऊपर हावी होने मत दें, अगर आप इससे डरेंगे तो ये आपको और डराएगा. चलो इस कोरोना वायरस को हराते हैं. ये कुछ और नहीं है बस एक छोटा वक्त का फ्लू है जिसे खूब बल मिल रही और अब कुछ लोगों को डरा रहा है. हर हर महादेव "
ट्विटर ब्लॉक होने के बाद अन्य प्लेटफॉर्म पर एक्टिव
देश के हर मुद्दे पर अपनी राय खुलकर रखने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों काफी परेशानी का सामना कर रही हैं. हाल ही में एक बयान के चलते उनका ट्विटर अकाउंट बंद कर दिया गया था जिसके बाद कंगना अपनी बात सभी के सामने रखने के लिए दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्मों का यूज कर रही हैं.