लाइफ स्टाइल

अभिनेत्री की आत्महत्या, साड़ी को फंदा बनाकर पंखे से लटकी, सुसाइड नोट लिखकर परिवार से मांगी माफ़ी

Arun Mishra
1 Oct 2021 9:02 AM IST
अभिनेत्री की आत्महत्या, साड़ी को फंदा बनाकर पंखे से लटकी, सुसाइड नोट लिखकर परिवार से मांगी माफ़ी
x
25 साल की अभिनेत्री सौजन्या ने सुसाइड कर लिया और हैरान करने वाला सुसाइड नोट छोड़ते हुए अपने परिवार से माफी मांगी है।

मानसिक तनाव और अवसाद (डिप्रेशन) तेजी से समाज में एक आम समस्या का रूप लेते जा रहे हैं और इसका असर समाज के हर वर्ग पर देखने को मिल रहा है। बीते समय में मनोरंजन जगत से इस तरह की ज्यादा खबरें देखने को मिली हैं और कई कलाकार सुसाइड कर चुके हैं। हाल ही में आत्महत्या का एक और ऐसा ही मामला सामने आया है जहां बेंगलुरु में रहने वाली एक 25 साल की अभिनेत्री सौजन्या ने सुसाइड कर लिया और हैरान करने वाला सुसाइड नोट छोड़ते हुए अपने परिवार से माफी मांगी है।

कन्नड़ टेलीविजन अभिनेत्री गुरुवार को बेंगलुरु में अपने घर पर मृत पाई गईं। 25 वर्षीय सौजन्या (इंडस्ट्री में नाम) ने सुसाइड नोट छोड़ते हुए उस पर अपने असली नाम सावी मडप्पा के साइन भी किए। सुसाइड नोट एक्ट्रेस के मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं का सामना नहीं कर पाने की ओर इशारा कर रहा है।

कर्नाटक के कोडागु जिले की मूल निवासी सौजन्या अपने करियर से जुड़ी वजहों से बेंगलुरु में रह रही थी। अभिनेत्री ने चार पन्नों के नोट में अपने माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्यों और दोस्तों से बार-बार माफी मांगी।


सौजन्या उर्फ सावी मडप्पा के सुसाइड नोट में लिखा है, 'इसके लिए केवल मैं ही जिम्मेदार हूं... इसलिए परिवार, कृपया मुझे माफ करें... मैंने वादा किया था कि मैं अपने जीवन में कभी भी ऐसी बेवकूफी नहीं करूंगी लेकिन मेरे पास कोई विकल्प नहीं था। मैं पूरी तरह से अंदर ही अंदर मर गई हूं। दिन-ब-दिन, मैं नीचे जा रही हूं। मैंने इससे पहले खुद को इस हालत में पहले कभी नहीं देखा।'

गौरतलब है कि टेलीविजन और फिल्म उद्योग में काम करने वालों के साथ कई अन्य लोगों की तरह, कोविड लॉकडाउन काफी कठिन रहा है। कई लोगों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा और कुछ अवसाद यानी डिप्रेशन से होकर गुजरे। बीते समय में सुशांत सिंह राजपूत समेत इस तरह के कई केस सामने आ चुके हैं।

इस साल जनवरी में, अभिनेत्री और कन्नड़ बिग बॉस प्रतियोगी जयश्री रमैया ने भी आत्महत्या से जान दे दी थी। पिछले साल जुलाई में, उसी अभिनेत्री ने एक फेसबुक पोस्ट डाला था जिसमें कहा गया था कि सब छोड़कर जा रही है, लेकिन बाद में पोस्ट को डिलीट कर दिया था।

Arun Mishra

Arun Mishra

Sub-Editor of Special Coverage News

Next Story