मनोरंजन

200 करोड़ मिलने पर भी 'एनिमल' में काम नहीं करता? इस एक्टर ने दिया चौकानें वाला बयान!

Special Coverage News
12 Jun 2024 1:21 PM IST
200 करोड़ मिलने पर भी एनिमल में काम नहीं करता? इस एक्टर ने दिया चौकानें वाला बयान!
x
साल 2023 में आई संदीप रेड्डी वांगा की एनिमल ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है..!

साल 2023 में आई संदीप रेड्डी वांगा की एनिमल ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है, जिसने 100 करोड के बजट में 917 करोड़ से ज्यादा की कमाई हासिल की. वहीं फिल्म में रणबीर कपूर औऱ बॉबी देओल के किरदार को पसंद भी किया गया. लेकिन कुछ लोगों ने ट्रोल भी किया. इसी बीच एक्टर आदिल हुसैन, जिन्होंने इंग्लिश विंग्लिश और लाइफ ऑफ पाय जैसी फिल्मों में काम किया. उन्होंने कहा है कि अगर उन्हें 100-200 करोड़ भी मिले तो वह संदीप वांगा रेड्डी की एनिमल में काम नहीं करेंगे.

जूम को दिए इंटरव्यू में आदिल हुसैन ने कहा, "अगर वे मुझे 100-200 करोड़ रुपये भी दें तो भी मैं ऐसा कभी नहीं करूंगा." आदिल हुसैन ने संदीप रेड्डी वांगा के इस बयान पर भी रिएक्शन दिया कि कैसे एक्टर ने "30 आर्ट फिल्मों" में काम किया है और एक "ब्लॉकबस्टर फिल्म" कबीर सिंह में काम किया है, जिसे संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया था.


एक्टर ने कहा, "अगर वह एंग ली से ज़्यादा मशहूर हैं, तो मुझे नहीं पता कि क्या कहना है... यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह ऐसा सोचते हैं. उनकी फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर काफ़ी कमाई की, इसलिए शायद वह ऐसा सोचते हैं." आदिल हुसैन ने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि लाइफ़ ऑफ़ पाई ने एक बिलियन डॉलर से ज़्यादा की कमाई की. आदिल ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि वह उससे मुक़ाबला कर सकते हैं. उन्हें यह कहने से पहले इस बारे में सोचना चाहिए था."

बता दें, अप्रैल में संदीप रेड्डी वांगा ने एक्स (ट्विटर) पर आदिल हुसैन के कबीर सिंह पर की गई टिप्पणी पर रिएक्शन देते हुए लिखा, "30 आर्ट फिल्मों में आपके 'विश्वास' से आपको उतनी पॉपुलैरिटी नहीं मिली जितनी एक ब्लॉकबस्टर फिल्म के लिए आपके 'अफसोस' से मिली." गौरतलब है कि आदिल हुसैन ने संदीप रेड्डी वांगा की कबीर सिंह में काम किया है.

Next Story