Adipurush Box office collection : 'आदिपुरुष' का फर्स्ट डे कलेक्शन जानकर उड़ जाएंगे होश!
आदिपुरुष ने आलोचकों और दर्शकों की समान प्रतिक्रिया के बावजूद, शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर भारी शुरुआत दर्ज की। अनुमान के मुताबिक, विवादों के बावजूद फिल्म ने पहले दिन तगड़ी कमाई की है. ओपनिंग डे का कलेक्शन सामने आ गया है.
'आदिपुरुष' का हिंदी कलेक्शन
एडवांस बुकिंग के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा था कि 'आदिपुरुष' के हिंदी वर्जन को बॉक्स ऑफिस पर 30 से 32 करोड़ रुपये तक ओपनिंग मिल सकती है. मगर ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुमान बता रहे हैं कि फिल्म ने दोपहर और शाम के शोज में खूब भीड़ जुटाई और इससे हिंदी वर्जन का कलेक्शन बहुत आराम से 35 करोड़ से ज्यादा पहुंच सकता है. बल्कि फाइनल आंकड़ों में फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन 40 करोड़ रुपये के बहुत करीब जा सकता है.
हिंदी से बेहतर तेलुगू में कमाई
'आदिपुरुष' की एडवांस बुकिंग में हिंदी वर्जन और तेलुगू वर्जन का योगदान लगभग बराबर ही था. रिपोर्ट्स बताती हैं कि फिल्म को हिंदी वर्जन से 13 करोड़ रुपये से ज्यादा एडवांस ग्रॉस कलेक्शन मिला था, जबकि तेलुगू वर्जन के लिए ये आंकड़ा 12 करोड़ रुपये से ज्यादा था. शुक्रवार की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स इशारा कर रही है कि प्रभास की सॉलिड तेलुगू फैन फॉलोइंग ने 'आदिपुरुष' को बहुत फायदा पहुंचाया है. अनुमान यहां तक कह रहे हैं कि फिल्म ने हिंदी वर्जन से ज्यादा कमाई तेलुगू वर्जन से की है. माना जा रहा है कि फिल्म के तेलुगू वर्जन का नेट इंडिया कलेक्शन ही 40 से 45 करोड़ रुपये तक हो सकता है.
पहले ही दिन 150 करोड़ रुपये की ओपनिंग
'आदिपुरुष' ने एडवांस बुकिंग से ही ऑलमोस्ट 30 करोड़ रुपये ग्रॉस कलेक्शन एडवांस में जुटा लिया था. उम्मीद की जा रही थी कि इंडिया में फिल्म बड़े आराम से 75 से 80 करोड़ रुपये के बीच कलेक्शन कर सकती है. मगर शुक्रवार की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स इशारा कर रही हैं कि 'आदिपुरुष' ने इससे भी कहीं बेहतर परफॉर्म किया है.
'आदिपुरुष' के ओपनिंग कलेक्शन के शुरूआती अनुमान कहते हैं कि फिल्म ने शुक्रवार को 87 से 90 करोड़ रुपये की रेंज में नेट कलेक्शन किया है. प्रभास की फिल्म के लिए सबसे कमाल की बात ये रही कि नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन्स के साथ ही फिल्म ने सिंगल स्क्रीन्स पर जमकर कमाई की है. ट्रेड रिपोर्ट्स इशारा कर रही हैं कि फिल्म को जनता स्वीकार कर चुकी है और पहले वीकेंड तो इसकी कमाई जोरदार होने वाली है. 'आदिपुरुष' की बॉक्स ऑफिस रफ्तार कहती है कि अगर फिल्म का फाइनल इंडिया कलेक्शन 90 करोड़ से भी आगे निकल जाए तो कोई बड़ी बात नहीं होगी. यानी सिर्फ इंडिया में ही 'आदिपुरुष' का ग्रॉस कलेक्शन 110 करोड़ रुपये की रेंज में हो सकता है.
बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स बताती हैं कि विदेशों में करीब 2200 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई 'आदिपुरुष' को पहले दिन सॉलिड स्टार्ट मिला है. फिल्म का ओवरसीज ग्रॉस कलेक्शन 35 से 40 करोड़ रुपये के करीब हो सकता है. यानी फाइनल आंकड़ों में इंडिया और ओवरसीज मार्केट्स को मिलाकर 'आदिपुरुष' का टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 150 करोड़ रुपये के काफी करीब पहुंच सकता है.
दिन आगे बढ़ने के साथ फाइनल आंकड़ों में ये कन्फर्म हो जाएगा कि 'आदिपुरुष' का ग्रॉस ओपनिंग कलेक्शन 150 करोड़ पार पहुंचा है या नहीं. लेकिन ऐसा होने के चांस बहुत ज्यादा हैं और इसके साथ ही प्रभास पहले ऐसे इंडियन एक्टर बन जाएंगे जिसके खाते में वर्ल्डवाइड 100 करोड़ से ज्यादा ओपनिंग करने वाली तीन फिल्में होंगी. इससे पहले उनकी 'बाहुबली 2' और 'साहो' को भी वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की ओपनिंग मिली थी.